Independence Day 2023 Celebration Live: स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने किए 15 बड़े एलान, सीएम योगी लखनऊ में गरजे, झारखंड में नई योजना की शुरुआत

Independence Day 2023: देश आज 77 स्वतंत्रता दिवस का महापर्व बना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स

ABP Live Last Updated: 15 Aug 2023 10:10 AM
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश ने फहराया तिरंगा

बिहार में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राज्य में मुख्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया. झंडारोहण के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इसके बाद विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी.

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने पटना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने पटना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं.





सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ध्वजारोहण

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर आज अपने निवास पर ध्वजारोहण कर सभी नागरिकों को बधाई दी.





पुलिस परेड ग्राउंड, रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने किया ध्वजारहोण

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया- ध्वजारोहण  पुलिस परेड ग्राउंड, रायपुर  आज देश की आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर पुनः बधाई और शुभकामनाएं.

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने किया ट्वीट

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा- देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. स्वतंत्रता संग्राम में अपना अमूल्य योगदान देने वाले हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों को मैं दिल से नमन करता हूं. आइए, आज के दिन हम मिलकर देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता, लोकतंत्र व संविधान की रक्षा का प्रण लें. जय हिंद

सीएम एकनाथ शिंदे ने सरकारी आवास वर्षा पर झंडा फहराया

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज सरकारी आवास वर्षा पर झंडा फहराया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

इंदौर में सनी देओल ध्वजारोहण

इंदौर में अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल ध्वजारोहण. करेंगे इंदौर के महू स्थित आर्मी के  इन्फेंट्री म्यूजियम में ध्वजारोहण करेंगे साथ ही आर्मी इन्फेंट्री म्यूजियम का अवलोकन करेंगे .

स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ- कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ.  आज उत्सव मनाने का दिन है साथ ही उन महापुरुषों को याद करने का मौक़ा भी है जिनके त्याग, संघर्ष व बलिदान से हमें यह आज़ादी मिली है. आज हम सब संकल्प लें कि भारत की एकता-अखंडता के लिये मिलजुलकर रहेंगे और देश-प्रदेश की ख़ुशहाली, उन्नति के लिये अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे.  जय हिन्द.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम करेंगे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.  इस गौरवशाली अवसर पर आइए हम सब देशवासी ये प्रण लें कि हम सब मिलकर देश के हर बच्चे के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम करेंगे, हर व्यक्ति के लिए अच्छे इलाज का इंतज़ाम करेंगे, मिलकर देश को आगे बढ़ाएँगे और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएँगे. जय हिंद  

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी शुभकामनाएं

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!  अनगिनत भारतीयों के संघर्ष और बलिदानों के फलस्वरूप प्राप्त हुई स्वतंत्रता अनमोल है.  #हर_घर_तिरंगा फहराकर हमें स्वतंत्रता के इस महापर्व से युवा पीढ़ी को जोड़ना होगा ताकि वो आज़ादी की महत्ता समझ सके तथा अमृत काल में राष्ट्र का गौरव बढ़ाते हुए भारत की उन्नति में सक्रिय योगदान दे.

सरकार द्वारा शान्ति, सदभाव, तनावमुक्त व सुविधायुक्त जीवन देना अति-आवश्यक- मायावती

बसपा चीफ और यूपी की पूर्व सीएम ने कहा- देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों को आज 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं. हर कोई पेट पालने तथा अपना व अपने परिवार का जीवन बेहतर बनाने में व्यस्त. ऐसे में सरकार द्वारा उन्हें शान्ति, सदभाव, तनावमुक्त व सुविधायुक्त जीवन देना अति-आवश्यक.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा- सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई. आज़ादी की विरासत को सहेजने के संकल्प के साथ देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीरों को हम सब नमन करते हैं. स्वतंत्र भारत में सामाजिक स्वतंत्रता और समानता के लिए हमारे प्रयासों को और बल मिले, नफ़रत की हार व मोहब्बत की जीत की इसी कामना के साथ सबको इस शुभ दिन की पुनः बधाई. जय भारत

आईटीबीपी जवानों के साथ बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मदनवाड़ा में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित आईटीबीपी जवानों के साथ बच्चे पारंपरिक 'गेड़ी' पर स्वतंत्रता दिवस और 'हर घर तिरंगा' का जश्न मना रहे हैं.

पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान ध्वज को 21 तोपों की सलामी दी गई. 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुभकामनाएं दी

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले महानायको को स्मरण करने का पावन अवसर है.





सीएम शिवराज ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, "तिरंगा हमारा गौरव है, अभिमान है. आप सब भी इस गौरवपूर्ण अभियान का हिस्सा बनें, अपने घर में तिरंगा फहरायें. हर घर तिरंगा जरूर फहराना है." इससे पहले सीएम शिवराज ने प्रदेश के लोगों से लाल परेड मैदान आकर स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की गई. उन्होंने कहा, "आप सभी कल लाल परेड मैदान आइये और स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाइये. मैं सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं."

यूपी में मुख्यमंत्री द्वारा झंडारोहण के बाद ऐतिहासिक राष्ट्रगान

देश आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा है. कल 76वा स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में देशवासी पूरे हर्षोल्लास से मनाएंगे और यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो कल विधानसभा पर मुख्यमंत्री द्वारा झंडारोहण के बाद ऐतिहासिक राष्ट्रगान होने जा रहा है. विधानसभा पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदितनाथ कल 9:15 बजे  झंडारोहण करेंगे . मुख्यमंत्री के झंडारोहण करने के बाद राजधानी के 19 प्रमुख चौराहों पर एक साथ राष्ट्रगान होगा. राजस्थानी के 19 प्रमुख चौराहों पर रेड लाइट 9:15 पर शुरू हो जाएगी और 52 सेकंड तक सभी लोग चौराहों पर रुक कर राष्ट्रगान करेंगे. 

पीएम मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया

77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया





मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तिरंगा फहराया

स्वतंत्रता दिवस 2023 पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में अपने आवास पर तिरंगा फहराया

झारखंड में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई

मंगलवार को होने वाले 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर पूरे झारखंड में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ध्वजारोहण करेंगे, जबकि राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन दुमका में स्वतंतत्रा दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 76 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों को 76 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है. इनमें 4 कीर्ति चक्र (मरणोपरांत), 5 मरणोपरांत सहित 11 शौर्य चक्र, 5 बार टू सेना पदक (वीरता), 52 सेना पदक (वीरता), 3 नौसेना पदक (वीरता) और 4 वायु सेना पदक(वीरता) शामिल हैं.

हवलदार विवेक सिंह तोमर को मरणोपरांत शौर्य चक्र

हवलदार विवेक सिंह तोमर को 18,300 फीट की ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर पर तैनाती के दौरान साथी सैनिकों की जान बचाने और एक बड़ी आग की घटना को रोकने के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. उन्होंने इस साल जनवरी में एक स्नो टेंट के अंदर आग देखी और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह किए बिना अंदर घुस गए, लेकिन चोटों के कारण इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई.

प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे

प्रधानमंत्री आज लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को सलामी दी जाएगी और फिर भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर पुष्‍प वर्षा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और उनसे वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को और सशक्त बनाने का आह्वान किया. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर कहा, 'आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं. आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं. जय हिंद!'

श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया

जम्मू-कश्मीर: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया.





रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ध्वज फहराया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.





एकनाथ शिंदे बोले- स्वतंत्रता दिवस अमर रहे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर रहा कि स्वतंत्रता दिवस अमर रहे... भारत के स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. एक ट्वीट में सीएम योगी ने कहा- माँ भारती के वीर सपूत, सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत नमन! 77वें स्वतंत्रता दिवस की प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! अमर क्रांतिकारियों के सपनों का भारत, 'आत्मनिर्भर भारत' के रूप में आज साकार हो रहा है. जय हिंद-जय भारत!

बैकग्राउंड

Independence Day 2023 Celebration Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर आयोजित समारोह में सफेद कुर्ता और चूड़ीदार के साथ बहुरंगी राजस्थानी बांधनी प्रिंट का साफ़ा पहने नजर आए.


प्रधानमंत्री के रूप में अपने 10वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में मोदी ने काले रंग की वी-नेक जैकेट भी पहनी. उनके साफ़े का निचला हिस्सा लंबा था और इसमें पीले, हरे और लाल रंग का मिश्रण था.


प्रधानमंत्री मोदी 2014 से हर स्वतंत्रता दिवस पर रंगीन साफ़ा पहनते रहे हैं. उन्होंने इस बार भी इस परंपरा को बरकरार रखा.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में मंगलवार को देशवासियों को बार-बार ‘परिवारजन’ कहकर संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी और उनसे पहले के प्रधानमंत्री भी अब तक लाल किले से जनता को आम तौर पर ‘मेरे प्रिय देशवासियों’ कह कर संबोधित करते रहे हैं.


इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कई बार ‘मेरे प्यारे परिवारजनों’ और ‘मेरे प्रिय परिवारजनों’ कहा. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ‘‘इतना बड़ा देश, 140 करोड़ मेरे भाई-बहन, मेरे परिवारजन... आज आजादी का पर्व मना रहे हैं. मैं देश के कोटि-कोटि जनों को, देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, भारत का सम्मान करने वाले कोटि-कोटि जनों को इस महान पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं.’’ प्रधानमंत्री ने ‘परिवारजन’ के साथ ही देशवासियों शब्द का भी उपयोग किया.


उधर, लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ, जयपुर में सीएम अशोक गहलोत, रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज फहराया. एक ट्वीट में भूपेश बघेल ने कहा-  आज देश की आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया.  सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर पुनः बधाई और शुभकामनाएं. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी सरकारी आवास में ध्वजारोहण किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.