Congress Super Shakti She Campaign: मणिपुर की घटना से आहत होकर कांग्रेस पार्टी ने देश में महिलाओं को सशक्त करने के लिए एक कदम उठाया है. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश, जिला और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तिकरण के तहत 15 अगस्त को झंडारोहण कार्यक्रम करने की योजना बनाई है. यूथ कांग्रेस पार्टी की यूपी अध्यक्ष कनिष्क पांडे ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए यूथ कांग्रेस के बेंगलुरु में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में "Super Shakti She" अभियान की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम के तहत ही यह किया गया है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस को हर प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तिकरण की झलकियां दिखाई पड़ेंगी.


भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय जॉइंट सेक्रेटरी और "सुपर शक्ति शी" कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर रोशनी कुशल जायसवाल ने कहा कि आज भारतीय हुआ कांग्रेस की तरफ से हमें अपने देश में महिला सशक्तिकरण और उनके नेतृत्व को बढ़ावा देने वाले समर्पित अभियान की घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है. उन्होंने कहा है इससे हम महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें समाज में आगे आकर नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.


इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए यूथ कांग्रेस की महासचिव निवेदिता सिंह ने कहा कि आज के समय में देश भर में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर अनेकों प्रश्न चिन्ह खड़े हो गए हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के चलते उन्हें आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास हो रहा है और इसी असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस इस कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. जिससे देश की हर महिला अपने हक और हिस्सेदारी के लिए किसी पर निर्भर ना रहे.


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी भी हमेशा प्रयास करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आएं. इसके चलते भारतीय युवा कांग्रेस ने संगठन स्तर पर 33 फीसदी महिला आरक्षण के तहत संगठन में ज्यादा ज्यादा महिलाओं की भागीदारी का प्रयास किया है. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि प्रदेश, जिला और तहसील स्तर पर महिलाओं से झंडारोहण करावेगी. इसके साथ ही इस कार्यक्रमों में महिलाओं की प्रतिभागिता अधिक हो इसके लिए जोर-जोर से तैयारिया भी शुरू कर दी हैं. इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी 2024 चुनाव के पहले आधी आबादी में अपनी पकड़ बनाना चाहती है जो उन्हे लोकसभा के चुनाव में फायदा पहुंचा सके.


UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले सपा की राज्य कार्यकारिणी घोषित, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को मिली ये जिम्मेदारी