Happy Independence Day 2023: भारत 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. हर तरफ आजादी का हर्षोल्लास है. स्कूल-कॉलेज में देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. बच्चे, बूढ़े और जवान आजादी के उत्सव में शामिल हैं. कश्मीर से कन्याकुमारी तक तिरंगा शान से लहरा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. धार्मिक स्थलों पर भी आजादी की खुशी में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर परिसर में स्वतंत्रता दिवस की रौनक देखने को मिली.


बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं ने मनाया आजादी का जश्न


केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर समिति ने मंदिर के परिसर में झंडारोहण किया. मंदिर समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद हाथों में तिरंगा लेकर आजादी का जश्न मनाने पहुंच गई. स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के नारों से माहौल गुंजयमान हो गया. देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए नमन किया. 






बाबा केदार की नगरी में तिरंगे की दिखाई दी शान


बद्रीनाथ से केदारनाथ तक स्वतंत्रता दिवस की धूम दिखी. केदारनाथ धाम में तिरंगे की शान दिखाई दी. बाबा केदार की नगरी में श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद पहुंची हुई थी. आजादी का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. झंडारोहण के बाद लोगों को बधाई दी गई. मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत पुलिसकर्मियों की भारी संख्या मौजूद रही. श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के जयकारे लगाए. केदारनाथ धाम में मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया. श्रद्धालुओं में आजादी का उत्साह देखते ही बन रहा था. प्रशासन की टीम भी व्यवस्था करने में जुटी थी.






Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं