Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर यूपी की प्रधान हाजरा खातून को सम्मानित करेंगे PM मोदी, इस योजना को बढ़ाया आगे
Happy Independence Day 2023: महिला ग्राम प्रधान की उपलब्धि से प्रभावित होकर पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधि को आमंत्रित किया, जिससे दोनों खासा उत्साहित हैं.
Kushinagar News: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालों सम्मानित करेंगे. इसके लिए पीएम ऑफिस की ओर से कुशीनगर के पडरौना ब्लॉक बेशक सखवनिया खुर्द गांव की महिला ग्राम प्रधान हाजरा खातून और उनके पति मोहम्मद हारुन अंसारी को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी का आमंत्रण मिलने के बाद इन लोगों में खासा उत्साह है. बता दें कि कुशीनगर के सखवनिया खुर्द और तमकुहीराज के गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधि को स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है.
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के पडरौना ब्लॉक बेशक सखवनिया खुर्द गांव की महिला ग्राम प्रधान हाजरा खातून और उनके पति मोहम्मद हारुन अंसारी ने पूरे गांव में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना के तहत शुद्ध पानी उपलब्ध कराया है. ये जिले के साथ-साथ प्रदेश और देश में एक मिसाल है. महिला ग्राम प्रधान की इस उपलब्धि से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में ग्राम प्रधान उनके प्रतिनिधि को आमंत्रित किया, जिससे दोनों खासा उत्साहित हैं. इस दौरान उनका कहना है कि अभी तक उन्होंने टीवी पर स्वतंत्रता दिवस समारोह देखा है लेकिन इस बार वह इस समारोह में खुद शामिल होंगे जोकि उनके जीवन का अनमोल क्षण होगा.
हाजरा खातून के अलावा तमकुहीराज तहसील के चकनी खास गांव में गांव में तमकुही राज प्रोग्रेसिव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बनाकर छोटे और मझोले किसानों को आधुनिक खेती की ओर आकर्षित करने वाले दंपति को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न्योता मिला है. गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का न्योता पाने वाले का कहना है कि इस कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए सपने जैसा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित करके उनका सपना पूरा होने का अवसर दिया है यह उनके लिए सौभाग्य की बात है.
ये भी पढ़ें: