Independence Day 2023 Special: देशभर में आज 77वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही जोर-शोर से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान वह अपने चिर-परिचित अंदाज में केंद्र सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूके. मीडिया से बात करते हुए जहां वह देश के वीर सपूतों को याद करते और उन्हें नमन करते दिखे, वहीं उन्होंने दिल्ली में लाल किले से दिए गए पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर निशाना साधा.


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक ओर जहां दिल्ली के लालकिले पर पीएम मोदी ने देशवासियों को 90 मिनट तक एक लंबी स्पीच दी, जिस दौरान वह विकास के मुद्दों पर चर्चा करते नजर आए. वहीं अखिलेश यादव ने इशारों में पीएम मोदी के भाषण पर हमला करते हुए कहा कि हमें और तेजी से विकास करने की जरूरत है. विकास को जितनी तेजी से होना चाहिए था उतनी तेजी से नहीं हुआ.






तेजी से नहीं हुआ विकास- अखिलेश


उन्होंने आगे कहा 'जो सपने स्वतंत्रता सेनानियों ने देखे थे, उन सपनों को पूरा करने के लिए हम लोग लगातार काम करते रहेंगे. हम लोग जहां सपने पूरे होने की बात कर रहें हैं, वहीं यह देखने की जरूरत है कि जो सपने हमें दिखाए गए थे, वह जमीनी स्तर पर पूरे हुए हैं या नहीं.' उन्होंने इशारों में कहा कि 'जब हम पीछे मुड़कर के देखते हैं, और दुनिया के दूसरे देशों से तुलना करते हैं तो हम पाते हैं कि भारत को जितना आगे बढ़ना चाहिए था, अभी उतनी रफ्तार और तेजी से नहीं बढ़ा है.'


सैफई में मनाया स्वतंत्रता दिवस


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा 'मैं स्वतंत्रता दिवस की पूरे देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं.' इसके साथ ही उन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें नमन किया.


यह भी पढ़ेंः 


UP Politics: यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- 'गांधी परिवार का आचरण...'