Independence Day 2024: उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र दिवस से पहले राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है. राजधानी में कई जगहों पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात की गई है, यह तैनाती खास तौर पर विधान भवन परिसर के पास हुई है. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी है.
अमित वर्मा ने बताया कि केवल विधान भवन के पास ही नहीं बल्कि पार्क और अन्य पर्यटन स्थलों के साथ ही मॉल जैसी जगहों पर हमने सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया है. हमारी नजर असामाजिक तत्वों पर बनी हुई है. स्वतंत्रता दिवस के बाद रक्षा बंधन को देखते हुए हमने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं.
विधान भवन में खास होगी सुरक्षा
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जहां 78वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का संबोधन होगा वहां पर कई स्तर पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. विधान भवन के बाहर और अंदर सुरक्षा के अलावा स्टेज पर भी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. यहां स्थानीय पुलिस के साथ ही पीएसी और कमांडो को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है.
स्वतंत्रता दिवस के लिए कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्सन भी किया गया है. इस दिन के लिए एक खास ट्रैफिक व्यवस्था की प्लानिंग की गई है. पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) ने इस संबंध में जानकारी दी है. पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पांच जोन में बांटा गया है. इन सभी जोनों के डीसीपी रात के वक्त गश्ती करेंगे और पैदल मार्च भी निकाला जाएगा.
जगह-जगह पर सुरक्षा के लिहाज से आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. स्वतंत्र दिवस की परेड को देखते हुए सोमवार से ही हजरतगंज और विधान सभा मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है. यह व्यवस्था 16 अगस्त की सुबह छह बजे तक जारी रहेगी. इसके अलावा सुरक्षा के लिए AI तकनीक, सीसीटीवी कैमरे और तमाम उपकरणों का सहारा लिया जा रहा है.