Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी बोले - 'जो ताकतें बांग्लादेश में तांडव मचा रहे हैं वही...'
Independence Day 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार की घटनाओं को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि हमें जाति और धर्म के नामों पर अफवाह फैलाने वालों को पहचाना होगा.
![Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी बोले - 'जो ताकतें बांग्लादेश में तांडव मचा रहे हैं वही...' Independence Day 2024 Celebration CM Yogi adityanath statement on Bangladesh hindu attack Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी बोले - 'जो ताकतें बांग्लादेश में तांडव मचा रहे हैं वही...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/0361bfc61be279c3324384fdb6f118891723389002223487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Independence Day 2024 Celebration: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी विधानभवन में तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने देश के स्वाधीनता संग्राम के सेनानियों को याद किया और देशवासियों को शुभकामनाएं दी. सीएम योगी ने इस दौरान प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार भी चिंता जताई और लोगों से सावधान रहने को कहा.
सीएम योगी ने कहा, देश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस की आप सबको बधाई.. शुभकामनाएं.. उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस अवसर पर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के माध्यम से हम देश की आजादी के महानायकों का स्मरण करेंगे. हमारा तिरंगा, भारत की आन बान शान का प्रतीक है. इस वक्त 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अभियान पूरे उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया जा रहा है.
बांग्लादेश में हिन्दुओं के हालत पर चिंता
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार की घटनाओं को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि हमें जाति और धर्म के नामों पर अफवाह फैलाने वालों को पहचाना होगा. जो ताकतें बांग्लादेश में तांडव मचा रहे हैं वही हमारे सौहार्द को बिगाड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, ये वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक वर्ष है. 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा ने 5 शताब्दी के इंतजार को खत्म किया है. वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को संकल्प के साथ जोड़ा है. इसके लिए राज्यों के विकास को महत्व दिया है.
उन्होंने कहा कभी बीमारु और देश के विकास का बेरियर माना जाने वाले उत्तर प्रदेश आज अनलिमिटेड पोटेंशियल वाले राज्य के रूप में स्थापित हो चुका है. देश की जीडीपी में उत्तर प्रदेश देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बना है. पिछले 7 वर्ष में प्रति व्यक्ति आय दोगुना करने में सफलता प्राप्त हुई है. राज्य सरकार अंत्योदय के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान के लोगों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और गरीब जरूरतमंद और वंचित को शासन की योजनाओं का लाभ मिले यह हमारी प्राथमिकता है.
राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र
मुख्यमंत्री ने कहा- विगत 7 वर्ष में 56 लाख से भी अधिक गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया गया. 2 करोड़ गरीब परिवारों को शौचालय की सुविधा प्राप्त करवाई गई. वन टांगिया, मुसहर, भातू, कोल आदि वंचित समुदायों को आवास, राशन, जमीन के पट्टे, स्कूल आदि के बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है. आजादी के बाद 70 वर्षों तक उपेक्षित रहे यह लोग आज विकास के मुख्य धारा के साथ जुड़कर गर्व का अनुभव कर रहे हैं. जाति और धर्म के नामों पर अफवाह फैलाने वालों को पहचाना होगा. जो ताकतें बांग्लादेश में तांडव मचा रहे हैं वही हमारे सौहार्द को बिगाड़ सकते हैं.
चंद्रशेखर आजाद ने बढ़ाई 'इंडिया' गठबंधन की मुश्किलें, इस ऐलान से लगेगा बड़ा झटका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)