Independence Day 2024 Celebration Live: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ध्वजारोहण, स्वाधीनता सेनानियों को किया याद
Independence Day 2024 Celebration Live: लखनऊ में इस बार स्वतंत्रता दिवस को बेहद खास बनाने की तैयारी की गई है. सीएम योगी विधानभवन में तिरंगा फहराएंगे. 52 सेकेंड के लिए पूरा शहर थम जाएगा.
LIVE
![Independence Day 2024 Celebration Live: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ध्वजारोहण, स्वाधीनता सेनानियों को किया याद Independence Day 2024 Celebration Live: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ध्वजारोहण, स्वाधीनता सेनानियों को किया याद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/376b4104a65f42cce427cd88e19a1ef31723631699660369_original.jpg)
Background
Independence Day 2024: भारत अपनी स्वतंत्रता के 77 वर्षों की शानदार यात्रा के बाद हम आज 78वें वर्ष में प्रवेश करेगा. राष्ट्र आज स्वाधीनता संग्राम के अपने नायकों को याद कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करेगा. एक ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल किले के प्रचीर पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्र को संबोधित करेंगे तो वहीं यूपी में लखनऊ समेत अन्य राज्यों की राजधानियों में मुख्यमंत्री भी ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे.
लखनऊ में इस बार स्वतंत्रता दिवस को बेहद खास बनाने की तैयारी की गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ विधानभवन में तिरंगा फहराएंगे. इस बार सुबह ठीक 9.15 बजे ट्रैफिक के सभी सिग्नल रेड कर दिए जाएंगे और 52 सेकेंड के लिए पूरा शहर थम जाएगा. राष्ट्रगान शुरू होने से 1 मिनट पहले ही ट्रैफिक रोक दिया जाएगा और राष्ट्रगान संपन्न होने के बाद ट्रैफिक शुरू किया जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस पर खास तैयारियां
इसके अलावा लखनऊ में और भी तैयारियां की गई है. इस खास अवसर पर जिला प्रशासन ने शहर के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को सिनेमाघरों में फ्री में देश भक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूरा लखनऊ शहर रोशनी से जगमगा रहा है. सभी सरकारी इमारतों को तिरंगा लाइट्स लगाई गई हैं. लोकभवन से लेकर विधानभवन और शहर के प्रमुख मार्गों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया हैं.
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएँ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी ने लिखा - 'प्रदेश वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! माँ भारती की स्वाधीनता के महायज्ञ में स्वयं की आहुति देने वाली सभी हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन! अपने अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का निर्माण हम सभी की शीर्ष प्राथमिकता है. आइए, आज के पावन दिन हम सभी 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण के लिए संकल्पित हों. वंदे मातरम्, जय हिंद!'
बतौर राष्ट्र आज हम जहां खड़े हैं वहां से हमारा भविष्य बड़ा उज्जवल दिखता है. आज हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. सन् 1947 में लाल किले के प्राचीर पर तिरंगा लहराया था तब से हर साल स्वाधीनता दिवस पर लाल किले पर झंडा लहरा रहा है.
लखनऊ में 9.15 बजे थम गया ट्रैफिक
लखनऊ में 9.15 बजे रेड सिंग्नल बन्द हु 52 सेकेंड राष्ट्रगान के समय गाड़ियों के पहिये थम गए 1 साथ सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया
प्रयागराज के 13 अधिकारी और कर्मचारी होंगे सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के 13 अधिकारी और कर्मचारी होंगे सम्मानित उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए गृह मंत्रालय द्वारा होंगे सम्मानित. पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा गृह मंत्रालय के उत्कृष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित. एस आई ट्रैफिक इंद्रपाल, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र यादव, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार राय और हेड ऑपरेटर धीरेंद्र प्रताप सिंह अति उत्कृष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित. हेड ऑपरेटर रेडियो राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अभय कुमार और हेड कांस्टेबल उमेश सिंह यादव उत्कृष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित. जबकि इंस्पेक्टर मोहम्मद मन्नान, हेड कांस्टेबल रामचंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राम प्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल वीर सिंह सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किए जाएंगे. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गृह मंत्रालय की ओर से दिए गए पदकों को देकर सम्मानित करेंगे.
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने पहना लहरिया प्रिंट का बहुरंगी साफ़ा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर आयोजित समारोह में सफेद कुर्ता एवं चूड़ीदार पायजामे के साथ लहरिया प्रिंट का बहुरंगी साफ़ा पहने नजर आए.आजादी की वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री ने लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व किया. प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रतिष्ठित स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया.
भारत का ‘जीवंत’ अंतरिक्ष क्षेत्र राष्ट्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत का ‘जीवंत’ अंतरिक्ष क्षेत्र भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने अतीत की बंदिशों से मुक्त करते हुए अंतरिक्ष क्षेत्र में कई सुधार किए हैं.उन्होंने कहा, ‘‘यह जीवंत होता जा रहा है. भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. हमने अंतरिक्ष क्षेत्र में कई सुधार किए हैं. हमने इसे अतीत की बंदिशों से मुक्त कराया है.’’
अगले पांच साल में मेडिकल की पढ़ाई के लिए 75 हजार सीटें बढ़ेंगी : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले पांच वर्षों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए 75 हजार नई सीटें सृजित की जाएंगी.उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में यह भी कहा कि विकसित भारत के साथ ही हमें स्वस्थ भारत बनाना होगा.मोदी ने कहा, ‘‘हमने पिछले 10 साल में मेडिकल सीटों को करीब करीब एक लाख कर दिया. हर साल 25 हजार युवा मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं. वे ऐसे-ऐसे देशों में जाते हैं कि मैं सुनकर हैरान रह जाता हूं.’’उन्होंने घोषणा की, ‘‘हमने तय किया है कि अगले पांच साल में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी.’’प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमने विकसित भारत की पहली पीढ़ी को ध्यान में रखकर पोषण अभियान शुरू किया है.’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)