Independence Day 2024 : स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड को मिले खास तोहफे, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किए ऐलान
Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई घोषणाएं की हैं. प्रत्येक जिले में एक स्थानीय निकाय को आदर्श निकाय के रूप में विकसित किया जाएगा.
Independence Day 2024: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री निवास में ध्वजारोहण किया. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं भी दी. सीएम ने आयोजित मुख्य समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषणाएं की गई. सीएम धामी ने कहा कि अब प्रत्येक जिले में एक स्थानीय निकाय को आदर्श निकाय के रूप में विकसित किया जाएगा. उद्योग, बागवानी एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के नियमित कर्मचारियों के लिए कर्मचारी व्यक्तिगत ऋण योजना लागू की जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, जन्म से विकलांग बच्चों को अनुदान योजना एवं प्रत्यक्ष पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि को 4000 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये किया जाएगा. युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की विषय वस्तु का निर्धारण स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप जिला कौशल विकास समिति द्वारा किया जाएगा. उत्तराखंड पर्यटन हब, एडवेंचर टूरिज्म हब, फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी तेजी से उभर रहा है. उद्योग तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियां तैयार की गई हैं.
'पशुपालकों को मिलेगा 11 लाख'
साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के समग्र कल्याण के लिए नीति बनाई जाएगी. राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मत्स्य विभाग में 200 करोड़ रुपये की योजना शुरू की जाएगी. - प्रदेश के पशुपालकों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 75 करोड़ रुपये की लागत से प्रत्येक जिले में एक आदर्श पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया जाएगा. इससे करीब 11 लाख पशुपालकों को लाभ मिलेगा. दिल्ली देहरादून एलिवेटेड रोड तैयार होने के बाद देहरादून जल्द ही दिल्ली एनसीआर का हिस्सा बन जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अब इस दिन आएगा कोर्ट का फैसला