(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Independence Day 2024: लखनऊ में सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर दी श्रद्धांजलि
Independence Day 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में ध्वजारोहण किया. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी.
Independence Day 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने ध्वजारोहण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई देता हूं. महात्मा गांधी को नमन करते हुए भारत माता की उन महान सपूतों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं. जिन्होंने स्वाधीनता और आंदोलन में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी है, वहीं इस स्वतंत्रता की लड़ाई में इस देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य किया था.
सीएम ने कहा कि मैं इस अवसर पर देश की स्वाधीनता के दौरान देश के अंदर भारत माता व उनकी स्वाधीनता के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों की स्मृतियों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि हम सब जानते है कि आज से 77 वर्ष पूर्व आज के दिन ही हमारा देश स्वतंत्र हुआ था. लंबे आंदोलन के दौरान हमें यह आजादी मिली. आज का अवसर उन महान सपूतों को याद करने का दिन है, जिन्होंने इस देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया. बाबा साहब अंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, श्यामाप्रसाद मुखर्जी जैसे देश के सभी अज्ञात और ज्ञात क्रांतिकारियों को स्मृतियों को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
'हम नए भारत का दर्शन कर रहे'
सीएम योगी ने यह भी कहा कि हमारा देश अमृत काल के तृतीय चरण में प्रवेश कर चुका है. दुनिया के लोकप्रिय नेता और हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में नए भारत का दर्शन कर रहे है. हमने पिछले दस साल के दौरान एक नए भारत का दर्शन किया है. नया भारत एक श्रेष्ठ भारत भी है. हमारा 25 करोड़ की आबादी का राज्य पिछले सात सालो में एक नया यात्रा प्रारम्भ किया है. यह यात्रा समृद्धि की यात्रा है. हम सबने देखा है कि 2014 से 2024 से लेकर देश ने 10 वीं बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. इन सात वर्षों में यूपी सुरक्षा का एक मॉडल बनकर भी उभरा है.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2024: आजादी के जश्न में डूबा देश, सीएम योगी, मायावती समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं