Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस बदला राजधानी लखनऊ ट्रैफिक प्लान, इन रास्तों पर एंट्री नहीं, फटाफट करें चेक
Lucknow Traffic: राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसे लेकर प्रशासन तैयारी कर ली है, इसी क्रम में ट्रैफिक में कई बड़े बदलाव किया गया.
Lucknow Traffic News: राजधानी लखनऊ में आजादी की 78वीं वर्षगांठ का पर पर झंडा रोहण, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के चलते ट्रैफिक में बड़ा बदलाव किया गया है. हजरतगंज और आसपास के इलाके में सुबह 6:00 से यातायात परिवर्तित रहेगा. झंडारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल चौराहा और गंज चौराहे के बीच यातायात पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा.
चारबाग की तरफ से आने वाली बसें, कमर्शियल वाहन, भारी वाहन केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल और विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे. इस तरफ जाने वाले वाहन लोको चौराहा, कैंट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होकर ही जा सकेंगे. चारबाग से स्टेशन रोड, गुरु गोविंद सिंह मार्ग चौराहे से आने वाले वाहन हुसैन गंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे. इस तरफ जाने वाले वाहन कैसरबाग, सदर कैंट होकर ही जा सकेंगे.
ये रहेगा ट्रैफिक प्लान
इसके अलावा महानगर, निशातगंज , पीएनटी की ओर से आने वाली बसें कमर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से सिकंदराबाद, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग होते हुए नहीं जा पाएंगे. इस तरफ जाने वाले वाहन बैकुंठ धाम, पीएनटी, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग, लाल बत्ती, कैंट होकर जा पाएंगे. महानगर ,निशातगंज ,पीएनटी की ओर से आने वाले वाहन सिकंदराबाग़ से हजरतगंज की ओर नहीं जा पाएंगे. इस तरफ जाने वाले वाहन सहारागंज, चिरैया झील या राणा प्रताप मार्ग होते हुए 1090 होकर जा पाएंगे.
कैसरबाग, वीआईपी रोड, सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरिया बाग चौराहा, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा पाएंगे. इस तरफ से आने वाले वाहन गोल्फ क्लब, गांधी सेतु चौराहा या लाल बत्ती चौराहा, कैंट होकर जा पाएंगे. गोमती नगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहा से आने वाले यातायात गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरिया बाग चौराहा, पार्क रोड या हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा पाएंगे. यह वाहन लाल बत्ती चौराहा या कैंट होकर जा पाएंगे.
सुभाष चौराहे से गंज चौराहा विधानसभा मार्ग की ओर यातायात नहीं जा सकेगा. इस तरफ जाने वाले वाहन कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा से सिकंदराबाग़, राणा प्रताप मार्ग या संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, पीएनटी , 1090 चौराहा होकर ही जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2024: देश की आजादी के 77 साल को कैसे देखते हैं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र नेता, जानें राय