Independence Day 2024: देश की आजादी की सालगिरह संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में भी धूमधाम से मनाई जा रही है. प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) से एक दिन पहले ही पूरा शहर देशभक्ति के रंग में डूब चुका है. स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर प्रयागराज शहर में प्रमुख इमारतों और चौराहों को बिजली की की रंगीन रोशनियों से खूबसूरती से सजाया गया है. ज्यादातर बिल्डिंग्स को राष्ट्रीय ध्वज में शामिल तीन रंगों से रोशन किया गया है.


इलाहाबाद हाईकोर्ट और रेलवे स्टेशन समेत कई प्रमुख इमारतों में इतनी खूबसूरत सजावट की गई है कि देखने वालों की नजर ही नहीं हट रही है. जगह-जगह हुई इन सजावटों को देखने के लिए खराब मौसम में भी लोग इकट्ठे हुए हैं. तमाम लोग इस खूबसूरत सजावट को देखने के बाद देशभक्ति के नारे लगा रहे हैं या फिर देशभक्ति के गीत गा रहे हैं.


लोगों ने कैमरे में कैद किया नजारा
इस आकर्षक सजावट को लोग अपने मोबाइल कैमरों में कैद भी कर रहे हैं. कोई तस्वीर ले रहा है तो कोई सेल्फी खींच रहा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन से मुख्य बिल्डिंग पर की गई सजावट देखते ही बन रही है. ऐसा लग रहा है मानो आसमान से हजारों रंगीन सितारे एक साथ इस बिल्डिंग पर उतर आए हो. रेलवे स्टेशन पर भी इसी तरह की खूबसूरत सजावट की गई है. इसके अलावा तमाम चौराहे भी बिजली की रंगीन रोशनियों से जगमग हो रहे हैं. रंगीन रोशनियों की छटा देखते ही बन रही है.


स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ प्रयागराज मे उत्साह पूर्वक मनाई जाएगी. मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइंस में होगा. इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट, इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन समय तमाम सरकारी दफ्तरों, स्कूल कालेजों और दूसरी जगह पर झंडारोहण का कार्यक्रम होगा. इसके अलावा कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भी शहीदों को नमन करते हुए देश की प्रगति और विकास की कामना की जाएगी.


ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस को लेकर ताजमहल की बढ़ी सुरक्षा, एंट्री पॉइंट पर हो रही है चेकिंग