Firozabad Awareness Rally: फिरोजाबाद में 15 अगस्त के मौके पर इस्लामिक सेंटर के तत्वाधान में घरेलू हिंसा से आजादी को लेकर महा रैली निकाली गई. साथ ही साथ मानव श्रृंखला बनाई गई और 8 सूत्रीय संकल्प पत्र भी जारी किया गया. फिरोजाबाद एसपी सिटी की तरफ से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया.
78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन थाना रामगढ़ से जाटव पुरी होते हुए बरी के नगला तक की गई. मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने जानकारी देते हुए कहा कि घरेलू हिंसा की परिभाषा और इसके प्रभावों को समझने का संकल्प हमें लेना है. इसके लिए हमने एक आठ सूत्र संकल्प पत्र भी आज इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जारी किया है.
घरेलू हिंसा से आजादी को लेकर रैली
घरेलू हिंसा के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, जिसके लिए हमें संकल्प लेना है कि घरेलू झगड़ों को पूरी तरह से खत्म करना है. दरअसल, आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है. लोग तिरंगा रैली निकाल रहे हैं और आजादी की खुशी मना रहे हैं. इसी क्रम में आज फिरोजाबाद में आजादी के अवसर पर घरेलू हिंसा को रोकने के लिए महारैली निकाली गई.
लोगों को किया गया जागरूक
दरअसल, इस रैली का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक किया जा सके. रैली फिरोजाबाद के इस्लामिक सेंट से रैली निकाली गई. मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने घरेलू हिंसा को खत्म करने की बात कही और लोगों को प्रेरणा दी. उन्होंने औरतों के अधिकार से संबंधित कई बातें बताई. हिंसा रोकने के लिए क्या उपाय करना चाहिए, लड़कियों और लड़कों को एक अच्छे पति और पत्नी बनने की समझाइश दी.
सिटी एसपी ने हरा झंडा दिखाकर किया रवाना
घरेलू हिंसा से आजादी को लेकर आज फिरोजाबाद में लोगों ने महारैली निकाली. इस दौरान लोग हाथों में तिरंगा झंडा पकड़े हुए थे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक रैली का आयोजन किया गया और इसका थीम घरेलू हिंसा से आजादी नाम दिया गया. इस रैली को एसपी सिटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर सपा नेता ने BJP से पूछे चुभते हुए सवाल, इन वादों को लेकर घेरा