Independence Day 2024 News: देश को आजादी के लिए कई कुर्बानियां देनी पड़ी. हर वर्ग के लोगों ने इसमें अपनी भागीदारी दी. युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. आजादी के बाद देश ने लंबा सफर तय किया. इस पर युवाओं की राय अहम है.


मेरठ एनएसयूआई के क्षेत्रीय अध्यक्ष रोहित राणा का कहना है कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. आजादी को 77 बरस हो गए हैं. हमने खेल, विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में पूरी दुनिया लोहा मान रही है. 1947 में देश आजाद हुआ और तब से लेकर आज तक कई उतार चढ़ाव देखे हैं. कांग्रेस ने जो आजादी से विकास की रफ्तार शुरू की, आज उसी की बदौलत हम विकसित राष्ट्र की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. 


एबीपीवी की प्रांत मंत्री क्षमा शर्मा का कहना है कि देश कुछ वर्षों में तेजी से आगे बढ़ा है, और भारत को नई पहचान मिली है. 15 साल पहले भारत का नाम छिपाना पड़ता था और आज गर्व से नाम लिया जा रहा है. रूस यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीयों को जब लाया जा रहा था, तब कई अन्य देश के लोग भारत का झंडा लेकर खड़े थे ताकि उन्हें भी सुरक्षा मिल सके. भारत को रोजगार पर ध्यान देने की जरूरत है. स्वरोजगार की भावना भी बढ़ानी होगी. भारत में समाज में जो नेरेटिव फैलाए जा रहे हैं उन्हें कैसे रोका जाए, इस पर ध्यान देने की जरूरत है.


'गरीब मजबूत होगा तो देश की तरक्की होगी'


वहीं, आरएलडी छात्र सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सौरभ चौधरी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम आजाद देश के नागरिक हैं. हमारे देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो रही है. देश के गरीब तबके को आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस किया जाना चाहिए. क्योंकि गरीब मजबूत होगा तो देश तेजी से तरक्की करेगा. देश के युवाओं को अपनी ताकत पहचाननी पड़ेगी क्योंकि जितनी ताकत भारत के युवाओं में है उतनी पूरी दुनिया के किसी देश में नहीं. दुनिया आज हमारी ताकत का लोहा मान रही है और वो दिन दूर नहीं जब हम विकासशील राष्ट्र की श्रेणी से निकलकर विकसित राष्ट्र बन जाएंगे.


सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष ने क्या कहा?


सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अंशु मलिक ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य देश के सबसे बड़े पिलर हैं. इसमें देश की आजादी के बाद कुछ भी सुधार नहीं आया. इसमें हमारे देश की सरकार को गौर करना चाहिए, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी आगे बढ़ सके और देश की उन्नति हो सके.


ये भी पढ़ें: Independence Day 2024: देश की आजादी के 77 सालों का सफर, छात्र नेताओं ने कहा- विकसित हुआ है भारत