Independence Day 2024 Wishes Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज के समय में जिस तरह से देश में लोगों के बीच भेदभाव को बढ़ाया जा रहा है. एक खाई पैदा की जा रही है जब तक उससे मुक़ाबला नहीं किया जाएगा तब तक हमारा देश शक्तिशाली नहीं बन पाएगा. 


सपा अध्यक्ष ने भारत समाचार से बात करते हुए कहा कि 'मैं 78वें स्वतंत्रता दिवस की सबको बधाई देता हूं, ये 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. जिन सपनों को लेकर हमारे राष्ट्रपति महात्मा गांधी, तिलक जी और सुभाष चंद्र आजाद से लेकर भगत सिंह और हमारे तमाम स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी जिन्होंने इस देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान दी, जो सपना देखा था हमने आज हमें पीछे मुड़कर यही देखना है कि हम कितने सपने पूरे किए हैं. 


अखिलेश यादव ने कहा- बढ़ रहा भेदभाव
सपा अध्यक्ष ने कहा, बिना शिक्षा दिए आज के समय के पर जिस तरह से खाई पैदा हो रहा है. भेदभाव बढ़ाया जा रहा है बिना इसका मुकाबला किए हमारा देश शक्तिशाली नहीं बन पाएगा. अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. 


उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- 'स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. ‘स्वतंत्रता’ एक सकारात्मक भावना है, जिसके मूल में ‘सर्वथा-उन्मुक्ति’ एवं ‘सर्व-कल्याण’ होता है. ‘दंभ से मुक्ति’ आंतरिक स्वतंत्रता को जन्म देती है और ‘दमन से मुक्ति’ बाह्य स्वतंत्रता को. स्वतंत्र रहें!'


बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई देते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार से हर हाथ को काम देने की मांग की. उन्होंने कहा कि आज का दिन देश के लगभग 140 करोड़ गरीब मेहनतकश बहुजनों के लिए तभी विशेष होगा जब वे दरिद्रता से मुक्त अपना व अपने परिवार का जीवन खुश व खुशहाल पाएंगे.