Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर देशभर में इस वक्त जश्न का माहौल है. सब लोग आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस जश्न का हिस्सा बन रहे हैं. इसी के चलते सेना कर्नल और अल्ट्रा रनर कृष्ण सिंह बधवार दौड़ पूरी करते हुए सोमवार को लखनऊ पहुंचे, बता दें कि कृष्ण सिंह बधवार ने 750 किलोमीटर की दौड़ पूरी की. इसी के साथ वह लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे.
इन जगहों से होकर गुजरे कर्नल
अल्ट्रा रनर कृष्ण सिंह बधवार ने मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, हरिद्वार, धामपुर, शाहजहांपुर और सीतापुर से गुजरते हुए अपनी यह दौड़ पूरी की. उन्होंने सीतापुर से 6 अगस्त की रात दौड़ शुरू की और सोमवार को लखनऊ पहुंचें. कर्नल कृष्ण सिंह बधवार हरियाणा के रहने वाले हैं. साथ ही अल्ट्रा रनर को उत्कृष्ट सेवा के लिए मेडल भी दिया जा चुका है.
गिनीज बुक रिकॉर्ड में नाम है दर्ज
कर्नल कृष्ण सिंह बधवार इस समय बलिया की 90 यूपी एनसीसी बटालियन के कमांडिंग अधिकारी हैं. इसी के साथ एनसीसी कैडेट और युवा उनकी दौड़ में सोमवार को हनुमान सेतु से जुड़ सकेंगे. कर्नल कृष्ण बधवार लगातार दौड़ लगाकर 75 किलोमीटर की दूरी रोजाना तय करते हैं. बता दें कि कर्नल कृष्ण सिंह बधवार ने अपनी दौड़ से सबको चौंकाकर रख दिया है. अब तक वह 6827.5 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं. जो विश्व और इंटरनेशनल गिनीज बुक का रिकार्ड है. सीतापुर से 6 अगस्त की रात दौड़ शुरू कर सोमवार को लखनऊ पहुंचें कृष्ण सिंह बधवार लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें:-
Independence Day 2022: आजादी की 75 साल पूरे होने पर जश्न, सीएम योगी आदित्यनाथ ने फहराया तिरंगा