अमेठी. यूपी के सबसे हाई प्रोफाइल जिलों में से एक अमेठी में जिला पंचायत सदस्य की सभी 36 सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं. सांसद स्मृति ईरानी के जिले में इस बार पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है. जिला पंचायत चुनाव में सपा ने सबसे अधिक 9 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया है. जनसत्ता दल को भी एक सीट मिली, वहीं कांग्रेस को दो तो बसपा के खाते में तीन सीट गई. दूसरी तरफ जिला पंचायत चुनाव में 13 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर जिला अध्यक्ष कुर्सी की चाभी अपने पास रखी है.


सपा से गौरीगंज सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह की पत्नी सीलम सिंह जिला पंचायत की वार्ड नंबर 8 से निर्वाचित हुई हैं. अमेठी की जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर सपा अपना कब्जा जमाने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गई है. उधर, बीजेपी भी निर्दलीयों के सहारे अपना पदाधिकारी नियुक्त करने की जुगत में है.


स्मृति ईरानी ला सकती हैं मजबूत दावेदार
सपा की तरह बीजेपी की भी यही कोशिश है कि अमेठी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उनका प्रत्याशी काबिज हो. फिलहाल अमेठी के उद्योगपति और लोकसभा चुनाव में सह संयोजक रहे राजेश अग्रहरी (मसाल) वार्ड नं 28 से जिला पंचायत का चुनाव जीते हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं. हालांकि बीजेपी की तरफ से अभी ऐसे किसी भी चेहरे को सामने नहीं लाया गया है, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाने की बात चल रही हो, लेकिन केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी इस बार बीजेपी का कोई ऐसा चेहरा सामने ला सकती हैं जो जिला पंचायत अध्यक्ष पद का मजबूत दावेदार हो.


निर्दलीयों की भूमिका अहम
जिला पंचायत सदस्य के 13 प्रत्याशी निर्दलीय हैं जो जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए इस बार निर्णायक भूमिका में नजर आएंगे. निर्दलीय प्रत्याशी जिस पार्टी की तरफ रुख कर लेंगे उस पार्टी का अध्यक्ष बनना करीब-करीब तय माना जा रहा है. मंगलवार देर शाम अमेठी जिला प्रशासन ने जिला पंचायत सदस्य की फाइनल सूची जारी की. कई बार सूची में बदलाव हुआ. एक सीट पर रिकाउंटिंग के बाद सभी 36 प्रत्याशियों के नाम जिला प्रशासन ने सार्वजनिक किए.


ये भी पढ़ें:


UP Lockdown: यूपी में फिर बढ़ा कोरोना लॉकडाउन, अब 10 मई की सुबह तक रहेगी पाबंदी


पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद आई CM योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?