Haridwar District Panchayat Election Result: हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव का मतगणना संपन्न हो चुकी है. कल सुबह 8:00 बजे से चल रही मतगणना के चलते अब तक जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और बीडीसी के सभी विजय प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया. इसके अलावा चुनाव पंचायत हरिद्वार के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जबरदस्त बढ़त बनाते हुए 13 सीटें हासिल की. पहले की भांति इस साल भी निर्दलीय प्रत्याशियों का आंकड़ा कम नहीं रहा है. कुल 17 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है. बहुजन समाज पार्टी को 8 सीटो पर संतोष रखना पड़ेगा. वहीं कांग्रेस की हरिद्वार जिला पंचायत सदस्य के 3 सीटों पर ही सिमट गई. हालांकि 22 पर मतगणना के दौरान प्रत्याशी की क्वेरी के हिसाब से रिकाउंटिंग का भी मामले भी सामने आया, जिसके चलते आंकड़ों में कुछ संशोधन भी हो सकता है.
जिला पंचायत सदस्य के आंकड़े
निर्दलीय - 17
बीजेपी - 13
बसपा - 8
कांग्रेस - 3 से 4 सीट
पिछले पंचायत चुनाव में बीजेपी की 3 सीट थी. जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव की चल रही मतगणना और संपन्न हो चुकी है करीब 7 बजे फाइनल आंकड़े जारी किए जाएंगे.
बता दें कि 1995 में हरिद्वार जिला पंचायत सीट (Haridwar District Panchayat Seat) अस्तित्व में आई थी और तबसे लेकर आजतक जिला पंचायत के पांच चुनाव और उप चुनाव हो चुका है लेकिन इसमें तीन बार बसपा ने जिला पंचायत पर कब्जा जमाया है. वहीं जिले में इस समय 44 जिला पंचायत की सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और बसपा चुनाव में जोर लगाते नजर आये.
Azam Khan News: 'फरार नहीं हैं आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला', रामपुर एसपी ने खबरों का किया खंडन