Ram Singh Kaira joins BJP: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं. ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी में दूसरे दलों या निर्दलीय नेता शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में पहाड़ के एक और नेता ने बीजेपी ज्वाइन की है. भीमताल सीट से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में उन्हें बीजेपी में शामिल कराया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी मौजूद रहीं. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत कुमार भी मौजूद रहे.


बता दें कि इससे पहले इससे पहले कांग्रेस के समर्थन से जीते निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. साल 2017 में धनोल्टी से निर्दलीय विधायक चुने गए थे. उससे पहले 2002 और 2012 यमनोत्रि से उत्तराखंड क्रांति दल से विधायक रह चुके हैं. प्रीतम सिंह पंवार उत्तराखंड क्रांति दल के नेता रहे हैं. वे उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य हैं.







ये भी पढ़ें:


लखीमपुर खीरी कांड को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जानें- क्या कहा


साक्षी महाराज के बिगड़े बोल- राकेश टिकैत को 'डकैत' और राहुल गांधी को कहा 'पप्पू', बोले- आएंगे तो योगी ही