India 100 Crore Vaccination: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार, जानिए- यूपी में लगे कितने टीके
देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो गया है. गुरुवार सुबह वैक्सीनेशन अभियान में भारत ने इतिहास रचा. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है.
कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान में भारत ने आज इतिहास रच दिया है. देश ने इस अभियान में नया कीर्तिमान हासिल किया है. गुरुवार सुबह भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन के जादुई 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. भारत में टीकाकरण अभियान शुरू होने के सिर्फ 9 महीने के अंदर ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया गया.
टीकाकरण के इस अभियान को सफल बनाने में यूपी का अहम योगदान है. अकेले यूपी में ही 12 फीसदी से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा चुका है. कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी में 12,21,48,859 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 9,43,06,463 पहली डोज और 2,78,42,396 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.
सीएम योगी ने दी बधाई
उधर, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ पार होने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. योगी ने कहा कि देश में अब तक रिकॉर्ड 100 करोड़ कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है. यह आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के परिश्रम एवं अनुशासित नागरिकों की सहभागिता का सुफल है. सीएम ने कहा कि कोरोना की हार तय है.
देश में अब तक रिकॉर्ड 100 करोड़ कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 21, 2021
यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के परिश्रम एवं अनुशासित नागरिकों की सहभागिता का सुफल है।
कोरोना की हार तय है।#VaccineCentury
स्वास्थ्य कर्मचारियों से मिले योगी
सीएम योगी ने लखनऊ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में स्थापित टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों और लाभार्थियों से मुलाकात की. योगी ने कहा कि मैं सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने पर बधाई देता हूं. योगी ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान हमें सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वायरस न फैले.
I congratulate all health workers and frontline workers on achieving 1 billion COVID19 vaccinations. During this festive season, we need to remain alert and avoid crowded areas to ensure that the virus does not spread: CM Yogi Adityanath in Lucknow pic.twitter.com/ffQKUu84FR
— ANI UP (@ANINewsUP) October 21, 2021
ये भी पढ़ें: