INDIA Alliance Meeting: दिल्ली में गुरुवार को हुआ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की तीसरी बैठक भी बेनतीजा रही. दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई फ़ॉर्मूला तय नहीं हो सका. हालांकि बैठक के बाद जब समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव बाहर निकले तो उन्होंने ये संकेत ज़रूर दिए कि बातचीत सकारात्मक दिशा में हो रही है. उन्होंने कहा कि मंज़िल दूर नहीं है, जल्द ही फ़ैसला हो जाएगा.
 
यूपी में इंडिया गठबंधन के तीन अहम घटक दल हैं कांग्रेस, सपा और आरएलडी. कांग्रेस रालोद से बात नहीं करेंगी. क्योंकि जयंत चौधरी का सपा से गठबंधन हैं. माना जा रहा है कि सपा और रालोद में पहले ही सीटों को लेकर बात हो चुकी हैं. यानी अब सिर्फ़ कांग्रेस के साथ ही बात होनी है. रामगोपाल यादव ने भी इस बात के संकेत दिए हैं. बैठक के बाद सपा नेता ने कहा, 'मंज़िल दूर नहीं है. यूपी की अस्सी सीटों पर अब फ़ैसला होने वाला है. सभी सीटों पर बात बन जाएगी.' 


एक-एक सीट को लेकर हो रही है चर्चा
ख़बर के मुताबिक़ इंडिया गठबंधन अब हर कदम फूंक-फूंककर रख रहा है. सपा कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस ने कोई शर्त नहीं रखी है. सूत्रों के मुताबिक़ दोनों दल हर सीट पर क्रमवार आंकलन कर रहे हैं. एक-एक सीट को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि कैसे एक कॉमन उम्मीदवार दिया जाए. बड़ी बात ये हैं कि इन सभी दलों के बीच इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि हफ़्ते भर के अंदर सीट शेयरिंग का एलान कर दिया जाएगा. इसे लेकर कोई असमंजस नहीं है. यूपी और महाराष्ट्र में कोई परेशानी नहीं होगी.


एबीपी को मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने कोई शर्त नहीं रखी है. टेबल पर किसी बात को लेकर कोई पार्टी अड़ी नहीं है. गठबंधन में फ़िलहाल कोई परेशानी नहीं दिख रही है. इससे पहले हुई बैठक के बाद भी रामगोपाल यादव ने कहा कि आधा रास्ता तय हो गया है, आधा बाक़ी है. वहीं कांग्रेस भी ये साफ कर चुकी हैं, कि अगर गठबंधन में किसी को लेकर बात नहीं बनती है तो राहुल गांधी या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे खुद अखिलेश यादव से बात करेंगे लेकिन ये तब होगा जब वो किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाएँगे.


UP Weather Today: यूपी में कोहरे और कड़ाके की सर्दी की मार जारी, आज भी शीत दिवस का अलर्ट, जानें- मौसम का हाल