Acharya Pramod Krishnam News: राजस्थान (Rajasthan) में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इंडिया एलायंस (INDIA Alliance) पर जमकर निशाना साधा. इस पर अब इंडिया एलायंस में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) की प्रतिक्रिया आ गई है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट के जरिए हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में आज प्रधानमंत्री ने पानी पी-पी कर 'INDIA' को कोसा, इतनी नफरत पीएम मोदी कहां से लाते हैं. इस ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी को टैग भी किया.


गौरतलब है कि पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के नए गठबंधन को लेकर निशाना साधा और इसे मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और उसके सहयोगियों का नया पैंतरा करार दिया. पीएम ने साथ ही कहा कि यूपीए के कुकर्मों पर परदा डालने के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने अपना नाम यू.पी.ए. से बदलकर आई. एन. डी. आई. ए. कर दिया है लेकिन जनता इनका एक बार फिर से वही हाल करेगी जो पहले किया था.



'कांग्रेस आज देश की सबसे बड़ी दिशाविहीन पार्टी'


विपक्ष के नए गठबंधन ‘इंडिया’ (आई.एन.डी.आई.ए.) को आड़े हाथ लेते हुए पीएम ने सीकर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,‘‘नए गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम दिया गया है. ये लोग आज जब आईएनडीआईए की बात करते हैं तो दिखावा लगता है, झूठ लगता है.’’  इसके साथ ही मोदी ने कहा कि कांग्रेस आज की तारीख में देश की सबसे बड़ी दिशाहीन पार्टी बनकर रह गई है. उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस आज देश की सबसे बड़ी दिशाविहीन पार्टी बनकर रह गई है. इन दिनों कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चला है, ये पैंतरा है- नाम बदलने का.


'कांग्रेस और उसके साथी फ्रॉड कंपनियों की कर रही नकल'


पीएम ने कहा कि पहले के जमाने में कोई कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत कंपनी वाले नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित करने का काम करते थे. नाम बदलकर लोगों को मूर्ख बनाकर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करते थे. कांग्रेस और उसके साथियों की जमात ऐसी फ्रॉड कंपनियों की नकल कर रही है. यूपीए (संप्रग) के कुकर्म लोगों को याद न आएं इसलिए अपना नाम यू.पी.ए. से बदलकर आई. एन. डी. आई. ए. कर दिया है और इतना लंबा कर दिया कि लोग भूल जाएं.’’


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'अंग्रेजों की मुखबिरी और जंगे आजादी का विरोध किया', सपा सांसद एसटी हसन का पीएम मोदी के बयान पर पलटवार