UP Politics: अखिलेश यादव बोले- BJP का रथ फंसा नहीं धंस गया है, जनता 140 सीट के लिए भी तरसा देगी
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस और सपा ने लखनऊ में प्रेस वार्ता की. इस दौरान Akhilesh Yadav ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पाँचवें चरण से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला किया है. लखनऊ में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेसवार्ता में सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये देश को बचाने की लड़ाई है. अब नकारात्मक राजनीति का समय खत्म हो रहा है. उन्होंने दावा किया 4 जून को भाजपा की सरकार जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
राजधानी लखनऊ में आज सपा और कांग्रेस की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई, जिसमें अखिलेश यादव ने कहा कि चौथे चरण के चुनाव के बाद बीजेपी का झूठ जितना पहाड़ चढ़ना था वो चढ़ चुका है और अब वो चोटी से लुढ़कना शुरू हो गया है. उनका काउंट डाउन के साथ-साथ माउंटेन डाउन भी शुरू हो गया है. 4 जून को 'फ़्रीडम ऑफ प्रेस' का दिन होगा.
बीजेपी का रथ फंसा नहीं धंस गया है
सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी अपने ही नकारात्मक नैरेटिव में उलझ गई है. दस साल दिल्ली की और सात साल यूपी की सरकार में उनकी हर बात झूठी निकली और उनकी बूथ कमेटियां, लूट कमेटी की तरह काम करने लग गई है. आने वाले समय में देश के 140 करोड़ की जनता बीजेपी को 140 सीट के लिए भी तरसा देगी. बीजेपी का रथ फंस नहीं गया धंस गया है इसलिए उनकी भाषा बदल गई है.अब नकारात्मक राजनीति का समय खत्म हो गया है.
अखिलेश यादव ने कहा, बुलंदेलखंद के लोग भाजपा को खंड खंड कर देंगे. वहां पर भाजपा का खाता खुलने वाला नहीं है. इंडिया गठबंधन यूपी में 79 सीट जीत रहा है और बस क्योटो (वाराणसी) में लड़ाई में है. जो नौजवान देख रहा है कि उसकी हर परीक्षा लीक हुई. ये सरकार नौकरी नहीं देना चाहती, जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है. किसान, नौजवान, व्यापारी हर वर्ग के लोग इन्हें सुन-सुनकर थक गए हैं. इसलिए परिवर्तन होना तय है.
सपा नेता ने कहा कि आज लोकतंत्र को ख़तरा है. ये लोकतंत्र के पीछे तो पड़े ही हमारी और आपकी जान के भी पीछे पड़े हैं. जो वैक्सीन हमारे शरीर में चली गई बताइए उसे ये कैसे वापस लेंगे. हर संस्था को इन्होंने ख़त्म कर दिया है. इसलिए देश की जनता लोकतंत्र को भी बचाएगी और बीजेपी को भी हराएगी. बहुजन समाज के लोग जो संविधान को बचाना चाहते हैं वो इंडिया गठबंधन की मदद करें जिसमें देश को मजबूत किया जा सके
यूपी में इस नेता से राजा भैया की नाराजगी पड़ी BJP को भारी! कल ही हुई थी मुलाकात