UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर होने वाली बैठक शुक्रवार को नहीं होगी. बताया गया कि कांग्रेस की गठबंधन समिति और सपा के बीच आज होने वाली बैठक टाल दी गई है. इससे पहले  मंगलवार को कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक घर बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा था कि सही माहौल में बैठक हो रही है. दीगर है कि पिछली बैठक में राष्ट्रीय लोकदल शामिल नहीं हुआ था. जानकारी दी गई थी कि 12 जनवरी को होने वाली बैठक में सपा और रालोद दोनों शामिल होंगे.


जानकारी के अनुसार INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ होने वाली दूसरे दौर की बैठक की जगह शाम 6.30 बजे आम आदमी पार्टी नेताओं के साथ मंथन करेगी. यूपी में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस–सपा की बैठक अब 15 जनवरी के बाद होगी. सूत्रों के मुताबिक यूपी कांग्रेस की "तैयारी" न होने की वजह से बैठ टालनी पड़ी. प्रदेश कांग्रेस के नेता सीटों को लेकर होमवर्क पूरा नहीं कर पाए थे. 


दूसरी ओर INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सपा का पैनल बातचीत  फाइनल करेगा. अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर जानकारी दे दी है.


ये लोग करेंगे फाइनल बातचीत
सपा महासचिव रामगोपाल यादव , राज्यसभा सांसद जावेद अली सपा विधायक लालजी वर्मा और सपा विधायक संग्राम सिंह यादव पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह पैनल में शामिल हैं.


यूपी में सरकारी टीचर्स को अब नहीं मिलेगा मनचाहे जिले में ट्रांसफर? हाईकोर्ट ने कहा- यह संवैधानिक अधिकार नहीं


दीगर है कि कांग्रेस यूपी में इंडिया अलायंस में बहुजन समाज पार्टी को भी शामिल करना चाहती है. वहीं समाजवादी पार्टी, कांग्रेस को 8-10 सीटें देने को तैयार है. वहीं खुद वह 65 सीटों पर लड़ना चाहती है. सपा, कांग्रेस को वह सीटें देना चाहती है जिन पर वह खुद कभी नहीं जीते. दूसरी ओर गठबंधन को यह भी डर है कि कहीं राष्ट्रीय लोकदल ज्यादा सीटें न मांग लें.