I.N.D.I.A. में आएगी BSP? अखिलेश यादव बोले- जो कहना था वो कह दिया...
I.N.D.I.A. अलायंस की बैठक के बाद सपा नेता Akhilesh Yadav ने BSP के साथ गठबंधन और PDA रणनीति पर बात की.
![I.N.D.I.A. में आएगी BSP? अखिलेश यादव बोले- जो कहना था वो कह दिया... INDIA Alliance Decision on seat sharing taken in the fourth meeting Akhilesh Yadav made a big claim I.N.D.I.A. में आएगी BSP? अखिलेश यादव बोले- जो कहना था वो कह दिया...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/561d4da40b2a9c5257a98686919210851702801791672369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
I.N.D.I.A. Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए INDIA अलायंस की चौथी बैठक मंगलवार पहले दिन राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली में हुई. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी शामिल हुए. बैठक के बाद अखिलेश यादव ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं. बहुत जल्दी सीटों का बंटवारा होगा.
हालांकि INDIA की बैठक में शामिल हुए अखिलेश यूपी के लिए सपा का पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक का फॉर्मूला नहीं भूले. उन्होंने ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- INDIA की जीत सामाजिक न्याय की जीत होगी और PDA की स्ट्रेटेजी की सफलता.
पत्रकारों से वार्ता के दौरान भी अखिलेश ने PDA का जिक्र किया. उन्होंने कहा- 'मैंने पहले दिन से कहा है कि इंडिया अलायंस की रणनीति पीडीए होगी. हम बीजेपी को हराएंगे...यूपी में 80 हराओ और लोकतंत्र बचाओ.'
बसपा के साथ होगा गठबंधन? अखिलेश ने दिया जवाब
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक हुई है और बहुत जल्द ही टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं और हम सभी लोग जनता के बीच दिखाई देंगे. बसपा के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा को जो पक्ष रखना था, वो हमने बैठक में कह दिया. किसी एक दल के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
सपा नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन की रणनीति पीडीए ही रहने वाली है. यह बात मैं पहले दिन से कह रहा हूं. पीएम फेस के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री के चेहरे से बड़ी बात ये है कि लोकतंत्र का मंदिर कही जाने वाली जगह से सांसदों को लगातार निकाला जा रहा है. बीजेपी कोई बात नहीं सुनना चाहती है. महंगाई और बेरोजगारी सरीखे मुद्दे हैं लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)