INDIA Bloc Rally: इंडिया गठबंधन की महारैली से पहले सांसद प्रमोद तिवारी बोले- 'जुल्म और ज्यादती की इंतेहा'
दिल्ली में आज इंडिया गठबंधन की महारैली हो रही है. जिसमें विपक्ष के कई नेता दिल्ली पहुंच चुके है. वहीं इस महारैली को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा अब परिवर्तन होना चाहिए.
INDIA Bloc Rally: केजरीवाल की गिरफ्तारी की बाद से लगातार इंडिया गठबंधन बीजेपी पर हमला बोल रहा है. क्योंकि 21 मार्च की रात को केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आज 10 दिन हो गए है. उनको अभी तक जमानत भी नहीं मिली है. इसलिए आज इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेता दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच रहे है. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, शरद पवार और अन्य इंडिया गठबंधन की रैली में पहुंच रहे है. इनमें से कई नेता पहुंच भी गए है और कुछ पहुंचने वाले है. इसको लेकर रामलीला मैदान पास कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रमोद तिवारी भी इंडिया गठबंधन की महारैली में पहुंच चुके है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब लड़ाई भाजपा बनाम इंडिया हो गई है. जिस तरह जुल्म और ज्यादती की इंतेहा हो रही है वो साफ-साफ कह रहा है कि अब परिवर्तन होना चाहिए और तानाशाह सरकार को जाना चाहिए.
क्यों हो रही है इंडिया गठबंधन की महारैली
दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में विपक्षी इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं के इकट्ठा होने की वजह ईडी द्वारा केजरीवाल के गिरफ्तारी को लेकर है. इसे विपक्ष की ओर से लोकतंत्र बचाओ रैली भी कहा जा रहा है. शराब नीति मामले में 21 मार्च को ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से यह कार्यक्रम विपक्ष की ताकत और एकता को दर्शाता है.
क्या बोले अखिलेश यादव
बीजेपी की चिंता यह है कि बीजेपी जा रही है. आज तो सब जान रहे है कि हम लोग दिल्ली आ रहे है. पीएम मोदी दिल्ली से बाहर जा रहे है. तो सोचिए वो पहले से तय हो चुका है कि आज की तारीख में दिल्ली कौन आ रहा है, और कौन दिल्ली से बाहर जा रहा है. जहां तक करप्शन की बात है उसकी लंबी सूची है. हमें क्यों चंदा नहीं दिया. आपको क्यों चंदा नहीं दिया. ये नया अविष्कार हुआ है ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को लगाए. जितना चाहे चंदा वसूलिए. इस आविष्कार के बारे में बीजेपी कुछ बताएं तो ब्रह्माण्ड में कोई इतना झूठ बोला नहीं होगा. जितना बीजेपी बोलेगी. अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करने से पूरी दुनिया मे बीजेपी की थू थू हो रही है.
ये भी पढ़ें: दो बसों में बैठाकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए भेजा, पैसों और सुविधाओं का दिया था लालच