INDIA अलायंस का क्या होगा? कांग्रेस और AAP में से किसे चुनेंगे अखिलेश! सपा ने साफ कर दी तस्वीर
Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों पशोपेश में है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने AAP नेताओं संग मंच साझा किया. अब AAP, कांग्रेस को INDIA अलायंस से निकालने की मांग कर रही है.
![INDIA अलायंस का क्या होगा? कांग्रेस और AAP में से किसे चुनेंगे अखिलेश! सपा ने साफ कर दी तस्वीर india alliance in delhi elections samajwadi party chief akhilesh yadav will choose who Congress or AAP INDIA अलायंस का क्या होगा? कांग्रेस और AAP में से किसे चुनेंगे अखिलेश! सपा ने साफ कर दी तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/17/d50942ee022b94051ea3a43455ca193f1734413605468899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: उत्तर प्रदेश में इंडिया अलायंस के झंडे तले चुनाव लड़ने वाली समाजवादी पार्टी के सामने इन दिनों एक अहम सियासी यक्ष प्रश्न खड़ा हो गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं संग मंच साझा किया. उधर, चुनाव करीब आने से पहले आम आदमी पार्टी लगातार यह मांग कर रही है कि इंडिया अलायंस से कांग्रेस को बाहर निकाला जाये. इसके लिए वह अजय माकन के बयान को आधार बना रही है.
अब सपा प्रवक्ता अमीक जमेई ने दिल्ली में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले सपा का स्टैंड क्लियर कर दिया है. उन्होंने कहा है कि हमने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है. आम आदमी पार्टी का हाल दिल्ली में अच्छा है.
अलायंस से जुड़े सवाल पर जमेई ने कहा कि इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर का गठबंधन है और हम राष्ट्रीय स्तर पर सब एक साथ हैं. दिल्ली को लेकर क्या चीज चल रहे हैं इसको जब बड़े नेता बैठेंगे तब तय करेंगे. हालांकि दिल्ली में आए दिन INDIA गठबंधन के दो बड़े दलों के बीच तनातनी बढ़ते जा रही है.
आए दिन बढ़ रही गठबंधन की रार
हालांकि दिल्ली से पहले महाराष्ट्र और यूपी में भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच खटपट नजर आई थी. तब महाराष्ट्र में सपा ने महाविकास अघाड़ी से अलग होने का ऐलान कर दिया था. इससे पहले यूपी उपचुनाव के दौरान दोनों ही पार्टी कभी भी एक मंच से चुनाव प्रचार करते हुए नजर नहीं आईं.
इसके बाद ऐसी ही तकरार संसद में भी नजर आई और फिर सपा ने कांग्रेस के मुद्दों से दूरी बना ली. सपा ने शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस के किसी भी विरोध प्रदर्शन में उनका साथ नहीं दिया. इसके अलावा सपा के मुद्दों पर भी कांग्रेस खामोश ही दिखी थी. लेकिन अब दिल्ली में कांग्रेस और AAP के बीच खटपट कुछ ज्यादा ही बढ़ती दिख रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)