INDIA Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में आज दिल्ली में विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता भी मंथन कर रहे हैं. हालिया विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद विपक्षी नेता ये बैठक कर रहे हैं. इससे पहले विपक्ष के इस गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी पहुंचे हैं. 


बैठक से पहले जयंत चौधरी सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. आरएलडी चीफ ने कहा कि बैठक में देश के सभी जिम्मेदार नेता मौजूद रहेंगे. हम अपनी रणनीति और सीट बंटवारे पर भी चर्चा करेंगे. आरएलडी ने हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के घटक दल के तौर पर एक सीट पर चुनाव लड़ा था. जिसमें पार्टी को सफलता भी मिली थी. 


राजस्थान चुनाव में आरएलडी को मिली सफलता


आरएलडी ने राजस्थान की भरतपुर सीट पर अपना दबदबा कायम रखते हुए बीजेपी को मात दी थी. रालोद उम्मीदवार डॉ सुभाष गर्ग ने बीजेपी उम्मीदवार विजय बंसल को शिकस्त दी थी. रालोद को 80464 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को 75284 वोट हासिल हुए थे. इस जीत के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर आरएलडी ने अपनी दावेदारी मजबूत की है.






दिल्ली में हो रही इंडिया की बैठक


दिल्ली के अशोका होटल में हो रही विपक्षी गठबंधन की इस अहम बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव समेत कई दिग्गज मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें- 


INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक में आज हो सकता है बड़ा फैसला, डिंपल यादव ने दिए ये संकेत