INDIA Alliance Meet: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में विपक्षी गठबंधन का मंथन चल रहा है. जिसमें विपक्ष के दिग्गज नेता मौजूद हैं. इनमें समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शामिल हैं. इस बैठक के शुरू होने से पहले अखिलेश यादव ने अलग से टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की है. 


इन दोनों नेताओं की इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं. ममता बनर्जा ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी अखिलेश यादव के लिए प्रचार किया था. माना जा रहा है कि अखिलेश, यूपी में नए समीकरणों पर जोर दे रहे हैं. दावा है कि टीएमसी यूपी में भी किस्मत आजमाएगी और उसके कुछ नेता सपा के समर्थन से चुनाव लड़ सकते हैं. 


विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल हुए ये नेता


अशोक होटल में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जनता दल (यू) से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल से लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार तथा शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने हिस्सा लिया.




समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव, द्रमुक से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और वरिष्ठ नेता टी आर बालू, नेशनल कान्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (के) से कृष्णा पटेल एवं पल्लवी पटेल और कई अन्य नेताओं ने बैठक में भाग लिया. 


सीटों के बंटवारे पर हुई चर्चा


ये बैठक हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में हुई है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. पीटीआई के सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सकारात्मक एजेंडा तय करने, सीटों के बंटवारे, नए सिरे से रणनीति बनाने, और साझा जनसभाओं को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई.


ये भी पढ़ें- 


Opposition MPs Suspended: डिंपल यादव के सस्पेंड होने पर सपा सांसद जया बच्चन की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?