अस्पतालों के ऊपर पुष्प वर्षा और फ्लाइ पास्ट कर सशस्त्र सेनाओं ने कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया
कोरोना महामारी से जान की परवाह न करते हुये हमारे डाक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी दिन रात सेवा में लगे हैं। इनका उत्साह बढ़ाने के लिये सेना के तीनों अंग अपने अपने तरीके से आभार प्रकट करेंगी
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के खिलाफ दिन-रात लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों को सश्स्त्र सेनाओं ने रविवार को खास सैल्यूट दिया। थलसेना, वायुसेना और नौसेना अपने अपने तरीके से अपना आभार प्रकट किया। इसके तहत देश के अलग अलग हिस्सों में कोरोना मरीजों के इलाज में लगे डाक्टर्स, नर्स और तमाम कोरोना वॉरियर्स पर हेलीकॉप्टर के जरिये पुष्प वर्षा की गयी। मेघालय की राजधानी शिलांग स्थित सिविल अस्पताल के ऊपर वायुसेना के जहाजों ने फ्लाई पास्ट किया और वॉरियर्स के प्रति आभार जताया।
दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार में लगे स्वास्थकर्मियों को धन्यवाद देते हुये पुष्पवर्षा की।
Delhi: Indian Air Force chopper showers flower petals on RML hospital to pay tribute to healthcare workers fighting against COVID19 pandemic pic.twitter.com/Cc68Sl5Uxj
— ANI (@ANI) May 3, 2020
Meghalaya: Indian Air Force aircraft flypast Civil Hospital in Shillong to express gratitude towards health workers for their contribution in the fight against #COVID19 pandemic. pic.twitter.com/15bDBR58pE
— ANI (@ANI) May 3, 2020
वहीं भोपाल में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पर भारतीय वायुसेना के चॉपर से फूल बरसाये गये। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भारतीय नौ सेना के जहाज ने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद कहा और उनकी सेवा के लिये आभार जताया।
जयपुर में सवाई मान सिंह अस्पताल के ऊपर वायुसेना ने जबरदस्त फ्लाईपास्ट कर डॉक्टर्स के प्रति अपना आभार जताया।#WATCH: Indian Air Force chopper showers flower petals on Chirayu Medical College & Hospital in Bhopal to express gratitude towards medical professionals fighting #COVID19. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/fi0AtFh2Uk
— ANI (@ANI) May 3, 2020
#WATCH: Indian Air Force aircraft flypast Sawai Maansingh Hospital in Jaipur to express gratitude towards medical professionals fighting #COVID19. #Rajasthan pic.twitter.com/jiGPTM8dlF
— ANI (@ANI) May 3, 2020
आपको बता दें कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को एक विशेष प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि जिस तरह कोरोना महामारी की शुरूआत से ही हमारे देश के डॉक्टर्स, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक और सेनिटेशन-वर्कर्स ने दिन-रात काम किया है वो काबिले-तारीफ है। साथ ही उन्होनें देशवासियों का भी आभार जताया जो इस मुश्किल घड़ी में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं। यही वजह है कि तीनों सेनाएं (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) 'देशहित' में उनके पीछे खड़े हैं।