नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के खिलाफ दिन-रात लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों को सश्स्त्र सेनाओं ने रविवार को खास सैल्यूट दिया। थलसेना, वायुसेना और नौसेना अपने अपने तरीके से अपना आभार प्रकट किया। इसके तहत देश के अलग अलग हिस्सों में कोरोना मरीजों के इलाज में लगे डाक्टर्स, नर्स और तमाम कोरोना वॉरियर्स पर हेलीकॉप्टर के जरिये पुष्प वर्षा की गयी। मेघालय की राजधानी शिलांग स्थित सिविल अस्पताल के ऊपर वायुसेना के जहाजों ने फ्लाई पास्ट किया और वॉरियर्स के प्रति आभार जताया।


दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार में लगे स्वास्थकर्मियों को धन्यवाद देते हुये पुष्पवर्षा की।







वहीं भोपाल में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पर भारतीय वायुसेना के चॉपर से फूल बरसाये गये। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भारतीय नौ सेना के जहाज ने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद कहा और उनकी सेवा के लिये आभार जताया।





जयपुर में सवाई मान सिंह अस्पताल के ऊपर वायुसेना ने जबरदस्त फ्लाईपास्ट कर डॉक्टर्स के प्रति अपना आभार जताया।


आपको बता दें कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को एक विशेष प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि जिस तरह कोरोना महामारी की शुरूआत से ही हमारे देश के डॉक्टर्स, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक और सेनिटेशन-वर्कर्स ने दिन-रात काम किया है वो काबिले-तारीफ है। साथ ही उन्होनें देशवासियों का भी आभार जताया जो इस मुश्किल घड़ी में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं। यही वजह है कि तीनों सेनाएं (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) 'देशहित' में उनके पीछे खड़े हैं।