श्रीनगर, एएनआइ। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना ने जबरदस्त हमला करते हुये आतंकवादी कैंपों को निशाना बनाया है। सेना ने तोप से पीओके स्थित चार आतंकी लॉन्च पैड्स को निशाना बनाते हुए उन्हें तबाह कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक इस जवाबी कार्रवाई में सेना ने 4 से 5 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है।


भारतीय सेना ने पीओके के अंदर स्थित आतंकवादी शिविरों पर हमला किया है। यह हमला जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पीओके के आतंकी कैंपों पर किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के मुताबिक पीओके स्थित नीलम घाटी में चार आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में धुआंधार बमबारी की, इस ऑपरेशन में 22 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।


भारतीय सेना को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार लॉन्च पैड पर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए लॉन्च पैड्स को निशाना बनाना शुरू कर दिया।


पाकिस्तान की गोलबारी में दो जवान शहीद
रविवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों की घुसपैठ कराने के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से यह हरकत ऐसे समय की गई है जब करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने का समय नजदीक आ रहा है। पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए।