Kanpur News: 27 सितंबर को भारत बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जाना है. लेकिन मैच के बचे चंद दिनों से पहले यूपीसीए को ग्रीन पार्क में मैच होने के लिए 15 लाख रुपए किराया जमा करना होगा. खेल विभाग के अनुसार यूपीसीए को ये 15 लाख रुपए बतौर स्टेडियम की फीस जमा करनी होगी जो शासन को जानी है.


 कानपुर में होने वाले मैच से पहले खेल विभाग ने एक पत्र जारी कर मैच के आयोजन पर संदेह खड़ा कर दिया है. पत्र के अनुसार ये पत्र खेल विभाग की ओर से भेजा गया है. जिसमे यूपीसीए को ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच कराए जाने के लिए खेल विभाग को 15 लाख रुपए स्टेडियम का किराया जमा करना होगा. जिसके बाद ही कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच आयोजित किया जाएगा. इस पत्र ने यूपीसीए के अधिकारियों को ऐन वक्त पर थोड़ा परेशान कर दिया है.


सभी तैयारियां तेजी से की जा रही
 एक तरफ मैच की तमाम तैयारियां तो दूसरी ओर खेल विभाग का पत्र इससे कुछ दिन पहले यूपीसीए ने खेल विभाग को कोरोना काल के समय का बकाया पैसा खेल विभाग को दिया था. जिसमे लगभग 25 लाख रुपए शामिल थे और एक करोड़ रुपया यूपी टी 20 क्रिकेट लीग का बाकी था उसे भी जमा किया गया है. अब आखिरी में स्टेडियम को बुक करने के लिए 15 लाख रुपए शासन को जमा करने का पत्र यूपीसीए की थोड़ी दिक्कत बढ़ा रही है. वहीं उपनिदेशक खेल ग्रीनपर्क आरएन सिंह ने बताया की सभी तैयारियां तेजी से की जा रही है.


पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया की पिच को बहुत ध्यान देकर तैयार किया जाता है और उसके साथ ही खिलाड़ियों के मैच से पहले किए जाने वाले अभ्यास को लेकर 5 विकेट तैयार किए जा रहे हों जोकि डायरेक्टर पवेलियन और यूपीसीए पवेलियन की ओर बनाए जा रहे हैं इस के साथ ही स्टेडियम की पिच के साथ साथ दर्शक दीर्घा में भी काम तेजी से हो रहा है ,दो विकेट खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए डायरेक्टर पवेलियन की ओर बनाए गए हैं तो वहीं 3 विकेट यूपीसीए पवेलियन की ओर तैयार किए जा रहे हैं. अब यूपीसीए को खेल विभाग को जल्द 15 लाख रुपए बतौर किराया जल्द जमा करना होगा.


ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव के पुतले को लेकर पुलिस के पीछे भागे BJP नेता, खूब हुई नोंकझोंक