Kanpur News: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सितंबर के महीने में 27 तारीख को भारत-बांग्लादेश का टेस्ट मैच होना है. जिसको लेकर जहां सब तैयारियों में जुटे हैं. फिर चाहे खेल के दीवाने हों या फिर क्रिकेट प्रेमी सब अपने मनपसंद खिलाड़ियों की झलक पास से पाना चाहते हैं, लेकिन इस मैच के लिए समय बहुत कम है. जिसको लेकर ग्रीन पार्क प्रबंधन परेशान दिखाई दे रहा है और आनन फानन में तैयारियां करता दिख रहा है. लंबे समय से यहां क्रिकेट मैच नहीं हुआ तीन साल बाद होने वाले मैच के पहले यहां के हाल बेहाल दिखाया दे रहे हैं.  


शहर का ग्रीन पार्क स्टेडियम अपने आप में एक पहचान है, जिसे किसी पहचान की जरूरत नही. मैचों के दौर में यहां कई बड़े मैच और कई दिग्गज खिलाड़ियों के अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के हुनर और जलवे दिखाए हैं. लेकिन अब भारत और बांग्लादेश के इस टेस्ट मैच को लेकर ग्रीन पार्क अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं. दर्शक दीर्घा तमाम जगह से टूट चुकी है तो कहीं इमारतों से प्लास्टर निकल चुका है. देखरेख की बात की जाए तो व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हैं. 


स्टेडियम की हालात हुई खस्ता
जिस तरह स्टेडियम के हालात आज है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता सकता है कि इनकी मरम्मत ही इतने समय में कराई जा सकती है. वैसे तो इस स्टेडियम में अलग-अलग खेलों के खेले जाने के लिए ग्राउंड बने हैं. जिसमे अन्य खेल के खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस करते हैं. लेकिन क्रिकेट के ग्राउंड और उसकी पवेलियन और दर्शकों के बैठने वाली व्यवस्था के साथ जो स्टेडियम में फिक्स चेयर लगी है. उनके पेंट निकल गए कुछ टूट गई है. यहां तक की पवेलियन में लगी रेलिंग भी टूटने लगे हैं.


वहीं इन व्यवस्थाओं को लेकर यूपीसीए के सेक्रेटरी अरविंद कुमार का कहना है कि बहुत समय बाद कानपुर के इस स्टेडियम को मैच मिला है. यहां लगभग 27 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. जिसमें से अब 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था ही बची है. जैनी सिटिंग व्यवस्था डैमेज है. इसकी दर्शक क्षमता भी बढ़नी चाहिए. वहीं लखनऊ के इकाना स्टेडियम की बात करें तो वाहन लगभग 70 हजार लोगों के लिए व्यवस्था है. विजय मर्चेंट ट्रॉफी, महिला टी 20 लीग अब लखनऊ में होंगे.


ये भी पढ़ें: Ayodhya में नाबालिग से गैंगरेप, गर्भवती होने पर खुलासा, आरोपी सपा नेता और नौकर गिरफ्तार