Ind vs Ban Test 2024: कानपुर में 27 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट क्रिकेट मैच आयोजित होना है. इस मैच को लेकर दूसरी ओर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा और अत्याचार की घटना को अब हिंदू संगठन विरोध के साथ जोड़ रहे हैं. हिंदू संगठन लगातार भारत में बांग्लादेश की टीम के साथ होने वाले मैच को नहीं होने की चेतावनी दे रहे हैं. इसी बीच मैच की जिम्मेदारी संभालने वाले भारत-बांग्लादेश मैच के वैन्यू डायरेक्टर डॉक्टर संजय कपूर ने बताया ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच प्लान कैसा होगा? 


मैच के महज चंद दिन ही बचे हैं और यूपीसीए के साथ बीसीसीआई के अधिकारी इस मैच को बेहतर तरीके से करने की कवायत में जुटे हैं. वहीं इस मैच के लिए कानपुर के डॉक्टर संजय कपूर को वैन्यू डायरेक्टर के पद पर तैनात किया गया है. लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध के बीच इस मैच को कराना चुनौती भी है. वहीं वैन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि इस मैच को लेकर हो रहे विरोध से इस मैच पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा. ये मैच भारत सरकार और बीसीसीआई के निर्देश पर कराया जा रहा है. हमें इस मैच को अच्छे से कराने की जिम्मेदारी दी गई है और हम जानदार तरीके से शानदार तरीके इस मैच को आयोजित कराएंगे.


Prayagraj: कोचिंग संचालक से 1 करोड़ की फिरौती मांगने के 2 आरोपी गिरफ्तार, CCTV में आए थे नजर


मैच को लेकर क्या है प्लानिंग 
27 सितंबर को होने वाले मैच को लेकर सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने और हर बारीक से बारीक पहलू पर नजर रख उसे पूरा करना वैन्यू डायरेक्टर की जिम्मेदारी है. 24 सितंबर को कानपुर में भारत और बांग्लादेश की टीम पहुंचेगी और उनके कानपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके साथ ही इस मैच में स्कूली बच्चों को फ्री में मैच स्टेडियम में दिखाने की भी प्लानिंग की गई. स्कूल के प्रबंधक या प्रिंसिपल यूपीसीए के कार्यालय में आकर इच्छुक बच्चों की डिटेल देकर उनके नाम को रजिस्टर करा सकते हैं. 


सुरक्षा की बात की जाए तो कपूर ने बताया कि स्टेडियम में एक पुलिस का कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है जो संभवतः एक दिन में बनकर तैयार हो जाएगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे और हर बड़े से बड़े बिंदु पर पुलिस काम करेगी. वहीं इस सुरक्षा की नजर से स्टेडियम के अंदर और बाहर खिलाड़ियों के लिए कई लेयर में सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगी. सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और दूरबीन से नजर रखने के साथ-साथ पुलिस की विशेष टीम गोपनीय तरीके से भी स्टेडियम में मौजूद रहेगी.