IND VS BNG: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच को बचे कुछ ही दिन, टिकटों की बुकिंग से लेकर स्टेडियम तक में कई खामियां
UP News: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीन साल बाद भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच होने जा रहा है, लेकिन अभी तक तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं. दर्शक क्षमता का सही आकलन नहीं हो पाया है.
Kanpur News: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीन साल बाद कोई मैच होने एक रहा है, जिसमे भारत और बांग्लादेश की टीम टेस्ट मैच को 27 सितंबर को अपना जलवा दिखाएगी. लेकिन मैच के बीच हुए चंद दिनों में अभी तक न तो तैयारियां पूरी हो पाई हैं. कई दिनों से यूपीसीए अलग अलग सर्वे कराकर दर्शक क्षमता को पुख्ता करने की कवायत कर रहा है. जिसमे आईआईटी कानपुर और एचबीटीयू को इस दर्शक क्षमता को आंकने की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन इसकी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. जिसके चलते क्रिकेट मैच के टिकटों की संख्या अभी निर्धारित नहीं हो सकी है.
मैच की तैयारियों में यूपीसीए और बीसीसीआई के अधिकारी शहर के प्रशासन के साथ हर रोज इंतजाम को लेकर काम किए जा रहे हैं. लेकिन नतीजे तक पहुंचना मुश्किल साबित हो रहा है. खिलाड़ियों और अधिकारियों के ठहरने के लिए शहर के 5 होटल चयनित कर लिए गए हैं. जिसमे कानपुर के होटल लैंडमार्क में खिलाड़ियों की रुकने की व्यवस्था की गई है.
स्टेडियम में अभी भी कई कमियां
साथ ही होटल्स में सपोर्टिंग स्टाफ और यूपीसीए के अलावा बीसीसीआई के अधिकारी रुकेंगे. लेकिन इन अब से पहले स्टेडियम में पवेलियन , ग्राउंड और जर्जर इमारत को सही करना और इसके साथ ही मैच देखने आने वाले दर्शकों की क्षमता का सही आकलन न हो पाना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. लंबे समय से खस्ताहाल हालत में पड़ा ग्रीन पार्क स्टेडियम में भले ही काम को तेजी से कराए जाने के दावे हो रहे हो, लेकिन अभी तैयारियों में तमाम कमियां दिखाई दे रही हैं.
दर्शक क्षमता की दिक्कत आ रही सामने
यूपीसीए की ओर से स्टेडियम में दर्शक क्षमता को सही आकलन करने के लिए कई सर्वे कराए गए है. लेकिन हर सर्वे टीम अलग अलग रिपोर्ट दे रही है. जिससे प्रबंधन कंफ्यूज हो रहा है. एचबीटीयू को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी. इससे पहले यूपीसीए के सेक्रेटरी अरविंद ने बताया था कि इस स्टेडियम में दर्शक क्षमता कम है. इसके चलते ही ज्यादातर क्रिकेट मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित किए जाते थे. अब कानपुर को लंबे से बाद मौका मिला है, यहां दर्शक क्षमता की दिक्कत सामने आ रहे है.
स्टेडियम का सर्वे टीम ने किया निरीक्षण
यूपीसीए के नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव ने एचबीटीयू की सर्वे टीम के साथ निरीक्षण किया.अजीम टीम ने अभी एक सप्ताह का समय मांगा है, जिसके बाद ही ये साफ हो पाएगा कि इस स्टेडियम में कितने दर्शकों के लिए व्यवस्था है. वहीं सर्वे टीम की ओर से मांगी गई मोहलत टिकट बिक्री को लेकर साफ हो पाएगा, फिलहाल समय बहुत कम है. अब देखना यह होगा कि 27 सितंबर से होने वाला भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच सभी व्यवस्थाओं पर खरा उतर पता है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Prayagraj News: माता वैष्णो देवी धाम तक जाने वाली ट्रेन की आज से शुरुआत, लंबे समय से थी श्रद्धालुओं की मांग