लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान अखिलेश यादव ने आरोग्य सेतु ऐप को लेकर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप से जनता का डेटा तो ले लिया पर ऐप कोरोना वायरस के नियंत्रण में असफल रहा.


अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''कोरोना पीड़ितों के मामलों में भारत ने दुनिया में 'नंबर 2' बनकर भाजपा सरकार के दावों की पोल खोल दी है. सरकार ने आरोग्य सेतु से जनता का डेटा तो ले लिया पर ये कोरोना के नियंत्रण में असफल रहा. भाजपा के थाली, ताली व दीये जलाने के इवेंट मैनेजमेंट के नाटक का सच भी अब जनता के सामने है.''


 





भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश


बता दें कि ब्राजील को पछाड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश हो गया है. यहां 42 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 90,802 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,016 लोगों की जान चली गई है. दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है. लेकिन हर दिन अमेरिका से दोगुने-तीनगुने कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं.


देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख 4 हजार हो गई है. इनमें से 71,642 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 82 हजार हो गई और 32 लाख 50 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या साढ़ें तीन गुना अधिक है.


ये भी पढ़ें-


नोएडाः अब तक करीब डेढ़ सौ पुलिसकर्मी आए कोरोना की चपेट में, 34 का चल रहा इलाज


यूपीः रायबरेली के जिलाधिकारी समेत 51 और लोग कोरोना संक्रमित, दो मरीजों की मौत