India-Canada Tension: भारत-कनाडा विवाद पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, बोले- 'जो लोग खालिस्तान का समर्थन कर...'
Sanatan Dharma: हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के जो भी लोग सनातन परंपरा को खत्म करने की बात कर रहे हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव में उनका मोक्ष हो जाएगा.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में उदासीनाचार्य जगद्गुरु भगवान श्रीचंद्राचार्य महाराज की 529वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन और नया उदासीन की ओर से संयुक्त रूप से बैंड-बाजों के अलावा भव्य झांकियों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) सहित भारी संख्या में साधु-संत पहुंचे. इस मौके पर स्वामी रामदेव ने भारत और कनाडा विवाद (India-Canada Conflict) को लेकर कहा कि जो लोग खालिस्तान (Khalistan) का समर्थन कर रहे हैं, वह सिख (Sikh) धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.
रामदेव ने भारत और कनाडा के बीच हुए विवाद को लेकर कहा कि गुरु नानक देव से लेकर गुरु गोविंद सिंह तक, सिखों की परंपरा राष्ट्रीय धर्म और आध्यात्मिक धर्म पर आधारित रही है. देश की एकता, अखंडता और सनातन धर्म के लिए हमारे सिख धर्म गुरुओं ने अपना बलिदान दिया है. लेकिन, कुछ लोग कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान का झंडा उठाकर भारत को बदनाम करते हैं. सिख धर्म से जुड़े सभी लोग भारत के साथ हैं, जो खालिस्तान का समर्थन करने वाले कुछ लोग हैं, उन्हें सिख धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं मानना चाहिए.
महिला आरक्षण बिल पर क्या बोले बाबा रामदेव?
वहीं सनातन धर्म पर विपक्षी गठबंधन के कुछ नेताओं की ओर से दिए गए बयान को लेकर भी रामदेव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो सनातन का विरोध कर रहे हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव में उनका मोक्ष हो जाएगा. रामदेव ने कहा कि गठबंधन के जो भी लोग सनातन परंपरा को खत्म करने की बात कर रहे हैं, 2024 में उनका मोक्ष हो जाएगा. इसके अलावा संसद में पास हुए महिला आरक्षण बिल को लेकर रामदेव ने कहा कि मातृशक्ति को गौरव देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में महिला आरक्षण का बिल पास करवाया है. इसके लिए मातृशक्ति और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युगों तक याद रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Ankita Bhandari Murder Case को लेकर कांग्रेस नेता ने मुंडवाए बाल, बीजेपी ने बताया राजनीति स्टंट