India China Border Clash: भारत और चीन सेनाओं के बीच अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang) में बीते दिनों विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद देश में चीन के मुद्दे को लेकर लगातार राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. इसी बीच आजमगढ़ (Azamgarh) के सांसद दिनेश लाल यादव (Dinesh lal Yadav Nirahua) 'निरहुआ' का लोकसभा (Lok Sabha) में दिया गया बयान चर्चा में है. बीजेपी (BJP) सांसद ने अपने बयान में अहीर रेजीमेंट की मांग सरकार के समक्ष रखी है.
बीजेपी सांसद निरहुआ ने कहा, "एक मांग बहुत लंबे समय से चल रही है. ये भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग हो रही है. ये मांग बहुत लंबे समय से चल रही है. हम सभी जानते हैं कि अलग-अलग जाति धर्म, संप्रदाय और राज्य के योगदान और बलिदान ध्यान में रखते हुए, उनके सम्मान में उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए अलग-अलग राज्य धर्म संप्रदाय और जाति के नाम पर सेना में रेजीमेंट बना है."
क्या बोले बीजेपी सांसद?
दिनेश लाल यादव ने आगे कहा, "ये अहीर रेजीमेंट की मांग बिल्कुल जायज है. मैं सरकार से ये निवेदन करता हूं कि सेना में जल्द से जल्द अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए. जिस दिन अहीर रेजिमेंट का गठन होगा, चाइना की रूह कांप जाएगा. 1962 के युद्ध में रेजांगला चौकी पर 24 अहीर जवान तैनात थे. उन्होंने सौ या दो सौ नहीं बल्कि तीन हजार चीनी सैनिकों को मारा था. जिसके बाद चीन ने ये कहा था."
बता दें कि तवांग में विवाद के बाद से राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा हो रहा है. बुधवार को इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया था. लेकिन कांग्रेस रक्षा मंत्री के बयान से संतुष्ट नहीं हुई. जबकि राज्यसभा से इस मुद्दे पर कांग्रेस समेत 17 पार्टियों के सांसद वाकआउट कर गए. वहीं बीजेपी के ओर से कांग्रेस पर संसद नहीं चलने देने का आरोप लगाया जा रहा है.