नई दिल्ली, एबीपी गंगा। Netflix की मच अवेटेड वेब सीरीज Sacred Games Season-2 को बनाने में 100 करोड़ रुपये का खर्च आया है। सबसे खास बात ये है कि अबतक किसी भी ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने भारत में उसके ओरिजनल कंटेंट पर इतना खर्च नहीं किया है, यानी 'सेक्रेड गेम्स'-2 भारत में अबतक की सबसे महंगी वेब सीरीज है। आमतौर पर 12 एपिसोड की किसी वेब सीरीज पर तीन से चार करोड़ रुपये ही खर्च किया जाता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि 'सेक्रेड गेम्स'-2 को तैयार करने में कितनी-क्या मेहनत लगी।
इन लोकेशंस पर हुई शूटिंग
सेक्रेड गेम्स- 2 की शूटिंग 112 लोकेशंस पर हुई है। जिन लोकेशंस पर इसकी शूटिंग हुई है, उसमें दिल्ली, मुंबई, नैरोबी, केप टाउन और जोहानसबर्ग शामिल है।
400 मिनट का कंटेंट, 3500 क्रू मेंबर्स
वेब सीरीज के 400 मिनट के फुटेज के लिए 3500 लोगों के क्रू ने काम किया है। ये 400 मिनट का ये फुटेज करीब सीढ़े तीन हिंदी फिल्मों के बराबर बताया ज रहा है। नेटफ्लिक्स का कहना है कि उसने एक हिंदी फिल्म के मुकाबले कहीं ज्यादा सेक्रेड गेम्स- 2 के लिए पोस्ट-प्रोडक्शन फैसिलिटी का इस्तेमाल किया है।
नेटफ्लिक्स ने खुद उठाई पोस्ट प्रोडक्शन की जिम्मेदारी
सेक्रेड गेम्स-2 में 100 करोड़ रुपये का निवेश के पीछे का कारण उसके पहले सीजन में जबरदस्त सफलता भी है। यहीं कारण है कि नेटफ्लिक्स ने वेब सारीज के पोस्ट प्रोडक्शन की जिम्मेदारी खुद उठाई, ताकि सीरीज की क्वालिटी के साथ कोई समझौता न किया जा सके। नेटफ्लिक्स इंडिया के इंटरनेशनल ओरिजनल्स की डायरेक्टर नेहा सिन्हा का कहना है कि हमारे प्रोडक्शन में जाने वाला अबतक का सबसे जटिल शो सेक्रेड गेम्स 2 रहा है। सीजन-1 के खत्म होने के बाद हमें एहसास हुआ कि लोग सीजन-2 के इंतजार के लिए बेसब्र हैं। ऐसे में ऑडियंस के लिए सीजन-2 को और भी मनोरंजक बनाना हमारी कोशिश थी।
15 अगस्त को हुआ सीजन-2 रिलीज
गौरतलब है कि सेक्रेड गेम्स सीजन-2 को 15 अगस्त के दिन रिलीज किया है। सीजन-1 की तरह ही सीजन-2 को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस शो को अनुराग कश्यप और नीरज घायवन ने डायरेक्ट किया है।
यह भी पढ़ें:
Sacred Games 2 का राज बलराज साहनी के इस 66 साल पुराने गाने में है छिपा!
EXCLUSIVE: 66 साल पुराने बॉलीवुड के किस गाने में छिपा है, Sacred Games 2 का राज