UP Government Hospitals: उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने पर जोर दे रही है और अब सरकार की इन कोशिशों को सफलता मिलती दिख रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. देश के टॉप टेन सरकारी अस्पतालों (Top 10 Government Hospitals) की सूची में यूपी के नौ अस्पतालों को स्थान मिला है. ये अपने आप में बड़ी बात है. 


देशभर में सरकारी अस्पतालों की स्कैन एंड शेयर मॉडल के आधार पर रैंकिंग की गई है जिसमें देश के टॉप टेन सरकारी अस्पतालों की सूची में यूपी के नौ सरकारी अस्पताल शामिल हैं. इस टॉप टेन सूची में सिर्फ छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के रायपुर (Raipur) स्थित एम्स को ही जगह मिल पाई है. इसके अलावा सभी अस्पताल उत्तर प्रदेश के ही है. 


स्वास्थ्य मंत्री ने जताई खुशी


उत्तर प्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में मिली इस बड़ी उपलब्धि पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि ये सब हमारे संयुक्त प्रयासों को नतीजा है, हमें मिलकर प्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में नंबर वन बनाना है. वहीं इस उपलब्धि के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को बधाई भी दी. आईए आपको बताते हैं कि यूपी के वो कौन से 9 अस्पताल हैं जिनका नाम देश टॉप टेन अस्पतालों की सूची में शामिल हैं. 


इन अस्पतालों का नाम सूची में शामिल


- यूएचएम हॉस्पीटल, कानपुर नगर


- कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय, कानपुर


- एलबीआरएन हॉस्पीटल, लखनऊ


- तेज बहादुर सप्रू हॉस्पीटल, प्रयागराज


- बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल, गोंडा


- जिला पुरुष चिकित्सालय, आजमगढ़


- जिला पुरुष चिकित्सालय, गोरखपुर


- मोती लाल नेहरू डिवीजनल अस्पताल, प्रयागराज


- बलरामपुर हॉस्पीटल, लखनऊ


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जब से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की पद संभाला है तभी से वो इस क्षेत्र में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं वो लगातार यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में जुटे हैं और अक्सर तमाम सरकारी अस्पतालों में औचक निरीक्षण कर खुद परिस्थितियों का जायजा लेते हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि अब एक जिला एक अस्पताल योजना का असर दिखने लगा है लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिलने लगी है. 


ये भी पढे़ं- Umesh Pal Murder: उमेश पाल मर्डर के आरोपी उस्मान के एनकाउंटर पर ब्रजेश पाठक का बड़ा दावा, कहा- 'एक-एक अपराधी को...'