India-Maldives Tensions: पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे की फोटो पर मालदीव के नेताओं की टिप्पणी का मामला गहराता जा रहा है. भारत में मालदीव के राजदूत को सोमवार को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और मालदीव के कई मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई टिप्पणियों पर कड़ी चिंता व्यक्त की गई. इस मामले पर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी है.


उन्होंने सोमवार को कहा कि पीएम मोदी देश के हर हिस्से में जाते हैं और उन्होंने लक्षद्वीप जाकर लोगों से कहा कि यह एक अच्छी जगह है. हमारे देश के जो पर्यटक विदेशों में जाते हैं, उन्हें लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार भी देखना चाहिए. आमतौर पर लोग गोवा जाते हैं लेकिन उन्हें भारत के अन्य समुद्र तट भी देखने चाहिए. मालदीव के नेताओं ने जो टिप्पणी की है, उसे विदेश मंत्रालय देख रहा है. 


पीएम मोदी की फोटो पर की थी टिप्पणी


दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में लक्षद्वीप के दौरे पर गए थे. उन्होंने अपने इस दौरे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए देशवासियों से लक्षद्वीप घूमने का आग्रह किया था. इसपर मालदीव के एक मंत्री ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि भारत को समुद्र तट पर्यटन में मालदीव के साथ प्रतिस्पर्धा करने में महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. 






मालदीव के खिलाफ एकजुट हुए लोग


पोस्ट में शिउना ने एक वीडियो शेयर किया और प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में मालदीव का जिक्र तक नहीं किया था. जिसके बाद भारत में एक्स पर बॉयकाट मालदीव ट्रेंड होने लगा था. लोगों ने मालदीव की बजाए लक्षद्वीप जाने की बात कही.


बड़ी संख्या में भारतीयों ने मालदीव की होटल और फ्लाइट बुकिंग रद्द करा दी. मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों की भारत में आलोचना हुई है. कई मशहूर हस्तियों ने एक्स पर लोगों से मालदीव जाने के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों पर जाने का आग्रह किया है. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Inauguration Card: कैसा है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, इन तस्वीरों के जरिए देखिए पूरा कार्ड