UP Weather: मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन इन इलाकों में होगी बारिश, आकाशीय बिजली का भी खतरा
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 और 24 सितंबर को यूपी के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 23 और 24 सितंबर को यूपी के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन से फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. फिर भी यूपी के पूर्वी हिस्सों में 23 और 24 सितंबर को कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन दो दिनों में आकाशीय बिजली से भी अलर्ट रहने को कहा है.
23-09-2020; 0435 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Gohana, Jind, Hastinapur, Chandpur, Sahaswan, Badaun, Amroha, Moradabad during next 2 hours. pic.twitter.com/5HpwG3EuzG
— India Met. Dept. (@Indiametdept) September 22, 2020
इन इलाकों में बरसेंगे बदरा मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ घंटों में देवबंद, गंगोह, मुजफ्फरनगर में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद में भी बारिश की संभावना है.
ये भी पढें: