India Post Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश डाक विभाग ने 10वीं, 12वीं पास के लिए निकाली भर्ती, सैलरी 18K से 80 हजार तक, जानें कैसे करे अप्लाई
India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक सेवा ने 10वीं पास और 12वीं पास के लिए वैकेंसी निकाली है. यह यह भर्तियां उत्तर प्रदेश जोन के लिए है. योग्य उम्मीदवार 5 नवंबर 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.
भारतीय डाक सेवा ने 10वीं और 12वीं पास के लिए भर्तियां निकाली है. डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश सर्कल के लिए जॉब निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 5 नवंबर 2021 तक फॉर्म भर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पोस्ट सर्कल लखनऊ ने पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट पोस्टमैन और एमटीएस के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार 46 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
वैकेंसी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
आवदेन जमा करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2021 तक है. पोस्टल असिस्टेंट या सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए 19 पद है. पोस्टमैन के लिए 12 पद है. एमटीएस के लिए 15 पदों पर वैकेंसी निकली है. यह फार्म ऑफलाइन मोड द्वारा भरी जाएगी.
शैक्षिक योग्ताएं
- पोस्टल असिस्टेंट या सॉर्टिंग असिस्टेंट के उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- मान्यता प्रांप्त संस्था से कंप्यूटर प्रशिक्षण का कोर्स किया हो.
- पोस्टमैन पद के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए.
- वह स्थानीय भाषा समझ और बोल सके.
- 10वीं तक की पढ़ाई वह स्थानीय भाषा में की हो.
- मल्टीटास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए.
- वह स्थानीय भाषा में 10वीं तक की पढ़ाई की हो.
सैलरी
- पोस्टल असिस्टेंट या सॉर्टिंग असिस्टेंट की सैलरी 25,500 से लेकर 81,000 रुपये तक है.
- पोस्टमैन की सैलरी 21,700 से लेकर 69,100 रुपये तक है.
- एमटीएस की सैलरी 18,000 से लेकर 56,900 रुपये है.
कैसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना फॉर्म सहायक निदेशक कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश सर्कल लखनऊ 226001 के पते पर भेज दें.
अधिक जानकारी के लिए https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Vacancy in CURAJ: राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर पद के लिए निकाली वैकेंसी, जानिए डिटेल