लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयुष विभाग के तहत नौकरी पाने वाले सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. लखनऊ में योगी ने लगभग 1065 नए चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिए. योगी ने इस दौरान मीडिया को संबोधित भी किया. योगी ने यहां औषधियों के गुणों के बारे में भी बताया.


योगी ने कहा, "भारत हजारों सालों से औषधी का प्रयोग करता रहा है. भारत ने औषधीय महत्व को पहले ही समझ लिया था. आयुष मिशन भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धति को प्रेरित और प्रोत्साहित करने का अच्छा माध्यम है. कोरोना काल ने हम लोगों को भारत की परंपरागत चिकित्सा विद्या के बारे में सोचने को मजबूर किया. आज चाय, काॉफी की जगह काढ़ा की मांग हो रही है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल हजारों सालों से होता आ रहा है."


इसके अलावा सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीन लॉन्च होने पर बधाई भी दी. योगी ने ये भी कहा कि एक साथ दो कोरोना वैक्सीन लॉन्च कर भारत ने दुनिया में खुद को किया साबित किया है.


योगी ने ली चुटकी
इसके अलावा योगी ने आयुष चिकित्सकों को ऑपरेशन की मंजूरी दिए जाने के फैसले का विरोध करने वालों पर चुटकी भी ली. योगी ने कहा, "मुझे इस पर आश्चर्य होता है. ऐसे डॉक्टरों की बुद्धि पर तरस आता है. इस धरती का सर्जन आर्युवेद का ही था. आयुर्वेद ने ही सर्जरी की विद्या को दिया है. परंपरागत चिकित्सका पद्धति से जुडे लोगों ने कोई भी नया शोध करने की कोशिश नहीं की. इसीलिए एलोपैथी की तुलना में वे पिछड़ गए."


ये भी पढ़ें:



सरकार से बातचीत से पहले किसानों के तेवर सख्त, राकेश टिकैत ने रखी ये तीन मांगें


सीएम योगी का हमला, 'नकारात्मक सोच वालों ने मंदिर आंदोलन को बदनाम किया'