वर्ल्ड कप 2019: जानें- सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी 'विराट सेना', इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्या है स्थिति
9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है।
![वर्ल्ड कप 2019: जानें- सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी 'विराट सेना', इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्या है स्थिति india to play against new zeeland in first semi final of world cup 2019 वर्ल्ड कप 2019: जानें- सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी 'विराट सेना', इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्या है स्थिति](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/07/07082024/viratteam-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। world cup 2019: क्रिकेट विश्व कप 2019 के आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हरा दिया। इस मैच के नतीजे से यह तय हो गया है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी। भारतीय टीम 15 अंकों के साथ सबसे ऊपर है इसलिए वह नंबर चार की टीम न्यूजीलैंड से पहला सेमीफाइनल खेलेगी। वहीं, नंबर दो की टीम ऑस्ट्रेलिया और नंबर तीन टीम इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।
पहले स्थान पर टीम इंडिया
इससे पहले भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। भारत के कुल 15 अंक हैं और ऑस्ट्रेलिया के कुल 14 अंक हैं। वहीं, इंग्लैंड के 12 तो न्यूजीलैंड के कुल 11 अंक हैं। अब 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।
11 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल
वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 11 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल बर्मिंगम के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने 9 में से सात मैचों में जीत दर्ज की है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मेजबान इंग्लैंड को नौ में से छह में जीत हासिल हुई तो तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल्स की वेन्यू और टाइमिंग
वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल
भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारतीय समयानुसार समय - दोपहर 3 बजे से
दिन और तारीख - मंगलवार, 9 जुलाई 2019
मैदान - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
भारतीय समयानुसार समय - दोपहर 3 बजे से
दिन और तारीख - गुरुवार, 11 जुलाई 2019
मैदान - एजबेस्टन, बर्मिंघम
वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल
पहला सेमीफाइनल विजेता बनाम दूसरा सेमीफाइनल विजेता
भारतीय समयानुसार समय - दोपहर 3 बजे से
दिन और तारीख - रविवार, 14 जुलाई 2019
मैदान- लॉर्ड्स, लंदन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)