नई दिल्ली, एबीपी गंगा। वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत का अफगानिस्तान से शानदार मुकाबला हुआ। भारत ने अभी तक के सीरिज में अजेय रहने के रिकॉर्ड को बनाए रखा। भारत ने करीबी और रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान से ये मैच 11 रन से जीत लिया। इससे पहले भारत ने अभी तक चार मैच खेले थे, जिसमें से उसे तीन में जीत मिली है। न्यूजीलैंड के साथ बारिश के चलते रद्द हो गया था। दोनों टीमों को इस मैच में एक-एक अंक मिला था। इस मैच में जीत के साथ ही भारत के अब 9 अंक हो गए हैं। इसी के साथ भारत की सेमिफाइनल की राह और आसान हो गई है।


अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 52 रन की अच्छी पारी खेली हालांकि वे अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए। अभी तक भारत का ये शानदार मुकाबला रहा। इस तरह अफगानिस्ता की हार का सिलसिला नहीं टूटा। अफगानिस्तान ने अभी तक पांच मैच खेले थे और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। इस सीरीज में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।


लाइव अपडेट्सः-
- 11 रन से जीता भारत, मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में नबी समेत लगातार तीन विकेट चटकाए
- अफगानिस्तान को फिर झटका, आलम पहली गेंद पर आउट, 2 गेंद पर 12 रन की जरूरत
- अफगानिस्तान को तगड़ा झटका, मोहम्मद नबी 52 रन पर आउट
- अफगानिस्तान को सातवां झटका, राशिद खान का विकेट गिरा
- अफगानिस्तान को छठा झटका, नजीबुल्लाह 21 रन बनाकर आउट
- अफगानिस्तान को पांचवां झटका, असगर अफगान 8 रन बनाकर आउट
- पांड्या का मेडन ओवर
-  भारत को दूसरी सफलता, गुलबदीन नईब 27 रन पर आउट
- शमी ने दिलाई भारत को पहली सफलता, जजई 10 रन बनाकर आउट
- 225 के लक्ष्य का पीछा करने उतरा अफगानिस्तान, 2 ओवर में बने 6 रन
- भारत ने जीत के लिए अफगानिस्तान को दिया 225 का लक्ष्य
- भारत को आठवां बड़ा झटका, अर्धशतक के बाद जाधव आउट
- भारत का सातवां विकेट गिरा, मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे
- हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर 217/6
- भारत के 200 रन पूरे, केदार जाधव अर्ध शतक की ओर
- भारत की संभलती पारी को एक बार फिर झटका, महेंद्र सिंह धोनी 28 रन बनाकर आउट हो गए। 
- भारत को चौथा और बड़ा झटका, विराट कोहली 67 रन बनाकर आउट।
- भारतीय क्रिकेट टीम को तीसरा झटका लगा है, विजय शंकर के रूप में। 
- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का अर्धशतक हो गया है।
- भारत को दूसरा बड़ा झटका लगा है, केएल राहुल 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 
- भारत ने 50 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं, कोहली और के एल राहुल की साझेदारी जारी है। 
- भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा 1 रन बनाकर आउट
- पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 रन। रोहित शर्मा और के एल राहुल मैदान पर।


दोनों टीमों के बीच अभी तक चार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं। 2014 में एशिया कप में हुआ मुकाबला भारत ने जीता था वहीं 2018 में दुबई में हुए एशिया कप में मुकाबला टाई रहा था। इसके अलावा भारत और अफगानिस्‍तान के बीच दो T 20 मुकाबले भी हुए हैं। भारत ने इन दोनों ही मुकाबलों में आसानी से अफगानिस्‍तान को मात दी है।


पंत को मिल सकता है मौका
शिखर धवन चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर हो गए हैं। धवन की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। आज होने वाले मुकाबले में पंत को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।


टीम इंडिया के संभावित खिलाड़ी
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), हार्दिक पंड्या, एम एस धौनी, विजय शंकर/रिषभ पंत, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।