India Today Survey: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. लेकिन, यूपी की जनता का मिजाज क्या कहता है. यहां के मतदाताओं के मन में क्या है इसे लेकर इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से सर्वे किया गया है जिसमें यूपी को लेकर हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. आँकड़ों के मुताबिक़ बीजेपी को इस बार 50 फीसद से ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद है तो वहीं अकेले दम पर लड़ने वाली बसपा अपना पुराना इतिहास दोहरा सकती है.

  


राजनीति में पुरानी कहावत है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से ही होकर गुजरता है. यानी उत्तर प्रदेश के मतदाता ये तय करते हैं कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी. इंडिया टुडे ने चुनाव को लेकर जो सर्वे किया है वो 15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 के बीच का बताया जा रहा है. सर्वे में यूपी में बीजेपी को बंपर वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 35 फ़ीसद से भी कम वोट मिलने का अनुमान है. हालांकि मायावती की बसपा अकेले दम पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. 


किसे, कितना वोट मिलने का अनुमान


सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 52.1 फ़ीसद वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है. दूसरे नंबर पर सपा रह सकती है, सर्वे में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 30.1 फीसद, बसपा 8.4 फ़ीसद, कांग्रेस को 5.5 और अन्य के खाते में 3.9 फ़ीसद वोट जाने का अनुमान जताया गया है. 


किसको कितना वोट मिलने का अनुमान
बीजेपी+          52.1
समाजवादी पार्टी     30.1 
बसपा            08.4
कांग्रेस            05.5
अन्य             03.9


ऐसे में अगर आज देश में लोकसभा चुनाव होते हैं तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक़ बीजेपी को यूपी में 70 सीटों मिल सकती हैं जबकि उसकी सहयोगी अपना दल को 02, समाजवादी पार्टी को 07 और कांग्रेस को 01 पर जीत मिल सकती है. वहीं बसपा एक बार फिर साल 2014 के चुनाव की तरह ज़ीरो पर रह सकती है. यानी उसका खाता भी नहीं खुलने का अनुमान है. साल 2014 के चुनाव में बसपा का खाता नहीं खुला था.


Lok Sabha Election 2024: UP में टूटा गठबंधन! सपा नेताओं ने दिए संकेत, जयंत चौधरी के लिए बन गई नई राह