(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कानपुर में खेला जाएगा भारत-बंग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच, तीन लेयर में होगी खिलाड़ियों की सुरक्षा
IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा, जिसको लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद किए गए हैं.
India vs Bangladesh Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होना है, जिसको लेकर तैयारी तेज है और तमाम तरह की तैयारियों में यूपीसीए, बीसीसीआई, जिला प्रशासन और पुलिस एक्टिव है. मैच में शिरकत करने वाले भारत बांग्लादेश के खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसके चलते मैच के वेन्यू डायरेक्टर डॉक्टर संजय कपूर, कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एक संयुक्त मीटिंग कर सुरक्षा के प्लान तैयार किए और कई लेयर में खिलाड़ियों को सुरक्षा देने का प्लान तैयार किया है.
कानपुर में होने वाले मैच को लेकर एक बड़ी जिम्मेदारी मैच के खिलाड़ियों से जुड़ी हुई है, जिसमें उनकी सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जा रहा है, जिसके मद्देनजर मैच के ग्राउंड पर हाई डेफिनेशन के कैमरे लगाए जायेंगे, जिससे हर बारीक गतिविधि पर नजर रखी जा सके इसके साथ ही खिलाड़ियों की सुरक्षा होटल से लेकर उनके वाहनों के लिए खास टीम को नियुक्त किया जाएगा.जो उनके साथ हर जगह आने जाने में साथ रहेगा.
तीन लेयर में होगी खिलाड़ियों की सुरक्षा
इसमें खास तरह के सुरक्षा उपकरणों के साथ विशेष सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे. वहीं तीन लेयर में खिलाड़ियों को सुरक्षा मुहैया कराई जायेगी, जिसमें पुलिस, विशेष सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही मैच के ग्राउंड पर ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी और मैच के 5 दिन पहले से ही ग्राउंड की पिच पर हर किसी का पहुंचना मुमकिन नहीं होगा.
इन पांच दिनों में सिर्फ बीसीसीआई, यूपीसीए और पुलिस के आलाधिकारियों के अलावा मैच की प्रमुख जिम्मेदारी देखने वाले ही मैच के ग्राउंड तक जाए सकते हैं. मैच को लेकर एलआईयू भी एक्टिव है कि किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा में चूक न हो. वहीं दर्शक दीर्घा की जालियां भी ऊंची कराई जाएगी, जिसे ग्राउंड की ओर कोई दर्शक भाग कर आ न सके.
होटल में भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
वहीं वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से ये सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. क्योंकि खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है. खिलाड़ियों को कानपुर के होटल लैंड मार्क में ठहराया जाएगा, जिसके चलते वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं खिलाड़ियों के रूम के आस पास की लॉबी में किसी और बाहरी गेस्ट को नहीं ठहराया जाएगा. होटल में आने वाले हर किसी की बारीक जानकारी ली जाएगी. वहीं ठहरने वालो के सभी डॉक्यूमेंट की गहन छानबीन भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनाव पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान- CM योगी की वजह से हारेगी BJP