IND VS Bangladesh Test Match: 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है. ये मैच 5 दिन चलेगा, तीन साल बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच होने जा रहा है. ग्रीन पार्क स्टेडियम की जिम्मेदारी अधिकारियों को यहां मैच देखने वाले दर्शकों की क्षमता का अंदाजा ही नही है. बिना आंकड़ों के मैच से पहले टिकट कितने और कैसे बेचे जाएंगे क्योंकि ऑनलाइन भी टिकट कि सेल की जानी है. अब महज 7 दिनों में यूपीसीए को दर्शक क्षमता का एक्यूरेट आंकड़ा बताना होगा. बीसीसीआई के नियमों को माना जाए तो मैच शुरू होने के ठीक 20 दिन पहले ही ऑनलाइन और विंडो टिकट दर्शकों के लिए खोल दी जाती है.


27 सितंबर को होने वाले मैच को लेकर अब अधिकारियों की चक्कर लगाने तेज हो गए, अधिकारियों की टोली आए दिन ग्रीन पार्क के मुआयना करती दिखाई देती है. लंबे समय बाद होने जा रहे मैच मे कोई चूक न हो इस बात की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों को संभालनी पड़ रही है. कानपुर दौरे पर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्रिकेट मैच को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश और सभी व्यवस्थाओं को बखूबी पूरी करने की बात कही थी.


20 दिन पहले शुरू होती है टिकटों की बिक्री
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तमाम बड़े मैच हो चुके हैं ये शायद पहली बार ऐसा हो रहा है जिसमे प्रबंधन के पास दर्शक की संख्या के बारे में पुख्ता जानकारी नही है. हालाकि दर्शक क्षमता का सही आंकड़ा निकलने की जिम्मेदारी कानपुर आईआईटी को दी गई है लेकिन क्षमता की रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है. मैच होने के लिए 25 दिन ही शेष बचे हैं, नियमों के मुताबिक मैच के 20 दिन पहले टिकटों की बिक्री शुरू कर दी जाती है.


अब इस महीने के दूसरे हफ्ते से ऑनलाइन टिकट और तीसरे हफ्ते में विंडो टिकट की बिक्री शुरू कर दी जाएगी. उससे पहले इस बात का साफ होना जरूरी है कि यहां दर्शकों के बैठने की क्षमता क्या है, उसी आधार पर टिकटों को दर्शकों के लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन बेचा जाएगा. यूपीसीए के मीडिया प्रभारी मोहमद फहीम ने बताया कि दर्शक क्षमता के लिए आईआईटी से सर्वे कराया जा रहा है और टिकटों की बिक्री निर्धारित समय पर शुरू की जाएगी. हालांकि इस मैच में दर्शकों की क्षमता को लेकर ऐसा पहली बार देखा जा रहा है की दर्शकों की क्षमता को लेकर यूपीसीए और खेल विभाग की राय एक समान नहीं है.


ये भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'प्रत्येक खिलाड़ी पर हमें गर्व की अनुभूति होती है'